Bollywood Taja Khabar: अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, तो हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 09:20 AM2020-05-28T09:20:54+5:302020-05-28T09:20:54+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Ajay Devgan took responsibility of 700 families, Hanuman Chalisa made a record-read 5 big news of Bollywood | Bollywood Taja Khabar: अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, तो हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

Bollywood Taja Khabar: अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, तो हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

Highlightsफूलों से दीपिका को पटाने की कोशिश करते थे रणवीर सिंहहेमा मालिनी ने विवादों में घिरने के बाद रखी अपनी बात

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

कोरोना के बीच अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, शुरू किया 'मिशन धरावी'-लोगों से की खास अपील

अजय देवगन ने ट्वीट किया, 'धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं आपसे भी दान करने का आग्रह करता हूं।

लॉकडाउन के बीच टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भावुक हुए भूषण कुमार

टी सीरीज के हनुमान चालीसा ने सबसे ज्यादा भजन देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस अहम बात की जानकारी खुद भूषण कुमार ने ट्वीट के जरिए दी है। भूषण ने लिखा है कि आज पूरे टीसीरीज परिवार के लिए बेहद ही खुशी का पल है क्योंकि आज टी सीरीज की हनुमान चालीसा ने एक अरब व्यूज हासिल कर लिए हैं।  पापा की शुभकामनाएं हमेशा ही साथ रहें हम आगे भी इस तरह के मुकाम हासिल करते रहें।

भूख-प्यास से बेहाल महिला की स्टेशन पर हुई मौत, तो डायरेक्टर ने कहा-अभी भी पीएम केयर फंड के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं है...

ओनिर (Onir) ने ट्वीट किया:  "शर्म करो. इसी तरह हम प्रवासियों से व्यवहार करते हैं, और लोगों को अभी भी पीएम केयर फंड के साथ क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं है। कृपया इसका उपयोग जीवन को बचाने के लिए करें। बच्चा स्टेशन पर अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा है। ओनिर ने इस तरह झकझोर देने वाली इस खबर पर यह रिएक्शन दिया है। ट्विटर यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

विज्ञापन को लेकर बुरी फंसी हेमा मालिनी, अलोचना के बाद सफाई में कहा- मैं समाज के...

 

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हाल ही में केंट आटा के विज्ञापन में जो प्रतिक्रिया मिली है, वह मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाती और सही नहीं हैं। चेयरमैन इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर पहले ही माफी मांग चुके हैं। मैं यहां यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके साथ खड़ी हूं'। 

दीपिका को पटाने के लिए रणवीर ने किया था फूलों पर हजारों का खर्चा, पिता ने कह दी थी ये बात

रणवीर ने शादी से पहले भी दीपिका के लिए अपने प्यार को कभी नहीं छिपाया, उन्हें पार्टीज में भी दीपिका के पीछे फूल ले जाते हुए देखा जा चुका है. इस लाइव चैट के दौरान उन्होंने फूलों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. रणवीर और दीपिका ने 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 'रामलीला' के बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. लाइव चैट में रणवीर ने बताया कि वह दीपिका को पटाने के लिए क्या-क्या करते थे.

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Ajay Devgan took responsibility of 700 families, Hanuman Chalisa made a record-read 5 big news of Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे