पाकिस्तान में भारतीय फिल्म को बैन करने पर बोले बॉलीवुड सेलेब्स, जानें किसने कैसा दिया रिएक्शन

By मेघना वर्मा | Published: August 9, 2019 12:11 PM2019-08-09T12:11:47+5:302019-08-09T12:12:28+5:30

पाकिस्तानी  में इससे पहले भी कई इंडियन फिल्म पर रोक लग चुकी है। इनमें राजी, अय्यारी और परमाणु जैसी फिल्में हैं। मुल्क फिल्म को भी बैन कर दिया गया था।

Bollywood reactions on Pakistan banning Indian films after Article 370 abrogation | पाकिस्तान में भारतीय फिल्म को बैन करने पर बोले बॉलीवुड सेलेब्स, जानें किसने कैसा दिया रिएक्शन

पाकिस्तान में भारतीय फिल्म को बैन करने पर बोले बॉलीवुड सेलेब्स, जानें किसने कैसा दिया रिएक्शन

Highlightsकश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान की ओर से रिएक्शन्स आ रहे हैं। पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी करने से चूक नहीं रहे।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने अपने देश में बॉलीवुड फिल्मों को रिलीज करने से मना कर दिया है। बीते दिनों रिपोर्ट आयी थी की पाकिस्तान प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने इस बात की घोषणा की है कि पाकिस्तान में अब कोई भी बॉलीवडु की फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। इस बात पर देशवासियों के अलावा अब बॉलीवुड सेलेब्स का भी रिएक्श दिया है।

पाकिस्तान के इस डिसीजन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एजेंसी आईएएनएस को बताया,'कोई फर्क नहीं पड़ा कि पाकिस्तान में हमारी फिल्म देखी जाती है या नहीं। हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है। फिल्म रिलीज होती है या नहीं इसका कोई मतलब नहीं हैं। हमारी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। बिजनेस की वजह से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। हम अपने देश की बात कर रहे हैं।' 

वहीं इस मुद्दे पर बोलते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने भी बात कही। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हमेशा से ही बड़े स्टार कास्ट और बड़ी फिल्मों के लिए टेरिटरी रहा है। मगर पाइरेसी के इस जमाने में ऐसा नहीं है कि वो लोग हमारी फिल्म नहीं देखेंगे। बस फिल्म का पैसा हमारे भारत नहीं आएगा।' 

एक्टर सोनू सूद ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अपने यहां हमारी फिल्म बैन कर रहा है ये उनका ही घाटा है। मगर अनुच्छेद 370 पर लिया गया निर्णय अच्छा है जो बीते 72 सालों में नहीं लिया गया।'

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी अपनी राय रखी है। मधुर ने पाकिस्तान में बैन हुई इंडियन फिल्मों पर बोलते हुए कहा, 'पहली बात तो मैं इस बात से हैरान नहीं हूं। पाकिस्तान ऐसे ही द्विपक्षीय व्यवहार रखता है। पुलवामा अटैक के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने भी एकजुटता दिखाई है।'

वहीं एक्टर विद्युत जामवाल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने टीवी टुडे को बताया, 'फिल्म इंडस्ट्री ने पुलवामा अटैक के बाद से ही एकजुटता दिखाई है। बॉलीवुड फिल्म की बिजनेस ग्लोबली होता है। अनुच्छेद 370 पर एक्शन जरूरी था।' 

बता दें पाकिस्तानी  में इससे पहले भी कई इंडियन फिल्म पर रोक लग चुकी है। इनमें राजी, अय्यारी और परमाणु जैसी फिल्में हैं। मुल्क फिल्म को भी बैन कर दिया गया था क्योंकि सेंसर बोर्ड का मानना था कि बहुत से मुस्लमान समझेंगे कि भारत में उनका रहना सही और सेफ नहीं है।

Web Title: Bollywood reactions on Pakistan banning Indian films after Article 370 abrogation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे