लॉकडाउन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की माफी से खुश नहीं बॉलीवुड एक्टर, कहा- गरीब जिंदगी भर इस पल को...

By अमित कुमार | Published: March 30, 2020 11:53 AM2020-03-30T11:53:50+5:302020-03-30T11:53:50+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से नौकरी गंवा चुके प्रवासी मजदूरों का विशाल हुजूम बड़े-बड़े शहरों से अपने-अपने गांवों की ओर कूच करने लगे हैं।

bollywood producer and actor kamaal r khan react after pm narendra modi apologies over lockdown | लॉकडाउन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की माफी से खुश नहीं बॉलीवुड एक्टर, कहा- गरीब जिंदगी भर इस पल को...

(फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की माफी के बाद बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात प्रोग्राम के दौरान लॉकडाउन के लिए देश के लोगों से माफी मांगी। उन्होंने लॉकडाउन की वजह से मुसीबत झेल रहे लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं था। मोदी की माफी के बाद बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

दरअसल, कमाल आर खान मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'आखिरकार मोदी जी ने अपनी लॉकडाउन वाली भूल स्वीकार की। लेकिन मोदी जी का माफी मांग लेना काफी नहीं है। गरीब और बेसहारा लोगों ने बीते कुछ दिनों में जिस तरह की परेशानी झेली है, वो उससे जीवन भर याद रखेंगे।' कमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से नौकरी गंवा चुके प्रवासी मजदूरों का विशाल हुजूम बड़े-बड़े शहरों से अपने-अपने गांवों की ओर कूच करने लगे हैं। 

वहीं सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते मंगलवार को मध्यरात्रि से प्रभावी हुए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार बंद को आगे बढ़ा सकती है। 

Web Title: bollywood producer and actor kamaal r khan react after pm narendra modi apologies over lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे