पॉप गायिका श्वेता तिवारी का गाना 'जलने में है मजा ' रिलीज, खूब पसंद कर रहे फैंस

By दीप्ती कुमारी | Published: April 12, 2021 06:23 PM2021-04-12T18:23:55+5:302021-04-12T18:23:55+5:30

हाल ही में श्वेता शेट्टी का नया गाना 'जलने में है मजा' रिलीज हुआ है । श्वेता ने कहा कि यह गाना प्यार औऱ योग का परफेक्ट मिश्रण है ।

Bollywood pop singer shweta shetty said the song jalne me hai maja is close to my heart | पॉप गायिका श्वेता तिवारी का गाना 'जलने में है मजा ' रिलीज, खूब पसंद कर रहे फैंस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsश्वेता शेट्टी ने कहा उनका गाना 'जलने में है मजा' दोनों पीढ़ियों को पसंद आ रहा हैश्वेता ने इस गाने में बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी हैये गाना मेरे दिल के करीब है - श्वेता

मुंबई : बॉलीवुड पॉप गायिका श्वेता तिवारी का गाना 'जलने में है मजा ' हाल ही में रिलीज हुआ है ।  'जलने में है मजा' सॉन्ग एक नहीं, बल्कि दो पीढ़ियों के लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसका कारण है इसका साउंड । यही वजह है कि इस सॉन्ग में नब्बे के दशक के डिस्को को रेट्रो से मिलकर मैंने दो पीढ़ियों का बेमिसाल संगम करने की कोशिश की है । दरअसल, इस सॉन्ग को वर्ष 1994 में पहली बार कम्पोजर्स सलीम-सुलेमान द्वारा बनाया गया था । श्वेता शेट्टी द्वारा अपने एल्बम 'जॉनी जोकर' के साथ भारत में पॉप म्यूजिक कल्चर को इस सॉन्ग के माध्यम से फिर बनाया गया है । 

मेरे दिल के बेहद करीब है यह गाना - श्वेता 

सॉन्ग के बारे में बात करते हुए श्वेता शेट्टी कहती हैं, "जलने में है मजा एक लव सॉन्ग है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है । इसकी लिरिक्स मुझे बेहद पसंद है क्योंकि इसमें दिल की गहराई से प्यार और भावनाओं के बारे में बात की गई  है । इसकी हर एक लाइन आपको भावनाओं की लहरों में बहने को मजबूर कर देगी । मैं जब भी यह सॉन्ग सुनती थी, तो मन में एक ही ख्याल आता था, कि एक न एक दिन मैं भी इस पर काम करुँगी। 21 वर्षों बाद ही सही, आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब मैं इसे फिर से बनाने में सफल हुई । जहाँ एक ओर दुनिया महामारी से गुजर रही थी, तब मैंने इस सॉन्ग की उम्दा शुरुआत की । इस सॉन्ग को प्लान करते समय मैंने निश्चित नियम नहीं बनाए, बस यह बनता गया और मैं इसमें बहती गई । इसी का परिणाम है कि 'जलने में है मजा' आज आपके सामने है ।" 

कंटेम्परेरी डांस बहुत मुश्किल है

कंटेम्परेरी डांस के बारे में श्वेता कहती हैं, "यह डांस देखने में जितना अच्छा लगता है, असल में उतना ही मुश्किल है । इस शैली के एक-एक स्टेप  के लिए  बहुत  प्रैक्टिस करनी पड़ती  है । चूँकि मैं निरंतर योग करती हूँ, मुझे इसे सीखने में कुछ कम परेशानी हुई । 3 फीट की ऊंचाई से अपने सिर को नीचे लेकर आने में मुझे बहुत डर लगता था, लेकिन स्ट्रेचिंग आदि को मैंने बेहद आसानी से सीख लिया । दरअसल, मैं अच्छी  अष्टांग योग विद्यार्थी रही हूँ, लेकिन कंटेम्परेरी डांस का अनुभव अपने जीवन में पहली बार ही किया है । आपको बताते दें कि 'जलने में है मजा' गाने पर श्वेता में बेहतरीन जांस परफार्मेंस भी दी हैं । 
 

Web Title: Bollywood pop singer shweta shetty said the song jalne me hai maja is close to my heart

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे