साबित कर दें 'तेरी मिट्टी' किसी गाने की कॉपी है, मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा, गीत चोरी के आरोपों पर बोले मनोज मुंतशिर

By अनिल शर्मा | Published: September 23, 2021 01:30 PM2021-09-23T13:30:58+5:302021-09-23T14:26:14+5:30

तेरी मिट्टी गाने की कॉपी के आरोपों को लेकर ईटाइम्स संग बातचीत में मनोज मुंतशिर ने कहा कि जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं उन्हें पहले जांच लेना चाहिए कि वीडियो मेरी फिल्म केसरी के रिलीज के कई महीनों बाद अपलोड की गई है।

bollywood lyricist manoj muntashir denies plagiarism claim said If teri mitti is a copy of any song i will quit writing for ever | साबित कर दें 'तेरी मिट्टी' किसी गाने की कॉपी है, मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा, गीत चोरी के आरोपों पर बोले मनोज मुंतशिर

साबित कर दें 'तेरी मिट्टी' किसी गाने की कॉपी है, मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा, गीत चोरी के आरोपों पर बोले मनोज मुंतशिर

Highlightsमनोज मुंतशिर ने कहा कि कोई साबित कर दे कि तेरी मिट्टी किसी भी गीत की नकल है, मैं लिखना छोड़ दूंगामुंतशिर ने कहा कि लोग मुझपर इस लिए हमला कर रहे हैं क्योंकि मैंने मुगलों को महिमामंडित डकैत बताया था

मुंबईः बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने उन सभी आरोपों का खंडन किया है जिसमें फिल्म केसरी के उनके गाने- तेरी मिट्टी को पाकिस्तानी गीत की नकल बताया जा रहा था। हाल ही में सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए उनको ट्रोल किया गया था। उनपर एक कविता का हिंदी अनुवाद करके अपने नाम छपवाने सहित तेरी मिट्टी को एक पाकिस्तानी गीत की कॉपी का आरोप लगाया गया था। 

आरोपों को लेकर ईटाइम्स संग बातचीत में मनोज मुंतशिर ने कहा कि जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं उन्हें पहले जांच लेना चाहिए कि वीडियो मेरी फिल्म केसरी के रिलीज के कई महीनों बाद अपलोड की गई है। उन्होंने आगे कहा, आपकी जानकारी के लिए बता दे जिस वीडियो में गाते हुए गायक को पाकिस्तानी बताया जा रहा है, वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि हमारी अपनी भारतीय लोक गायिका गीता रबारी हैं। आप उन्हें कॉल करके भी देख सकते हैं।

मुंतशिर ने कहा कि वह रबारी को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और वह हमेशा उनकी रचनाओं के प्रति सम्मान बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा कि गीताजी ने हमेशा मेरे काम की सराहना की है और आप उनसे पूछ भी सकते हैं।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर पर इसके अलावा कई गानों के चोरी का आरोप लगा है। इसके पीछे की वजह पर बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा,लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं क्योंकि मैंने मुगलों पर जो वीडियो बनाया है, उसमें मैंने उनके खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें महिमामंडित डकैतों के रूप में संदर्भित किया है। 

आरोप लगानेवालों पर निशाना साधते हुए मुंतशिर ने आगे कहा कि अगर मेरे YouTube वीडियो और सही इतिहास की रीटेलिंग किसी को परेशान करती है, तो मेरे साथ तर्क करने के लिए उनका स्वागत है। लेकिन उस गाने का अनादर न करें जो सशस्त्र बलों के लिए एक गान बन गया है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुंतशिर ने कहा- अगर यह साबित हो जाता है कि तेरी मिट्टी किसी भी गीत की नकल है, तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा।

Web Title: bollywood lyricist manoj muntashir denies plagiarism claim said If teri mitti is a copy of any song i will quit writing for ever

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे