प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले पर इन बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन, बोले- आप उन लोगों को कैसे बचाएंगे...

By अमित कुमार | Published: April 14, 2020 02:37 PM2020-04-14T14:37:39+5:302020-04-14T14:37:39+5:30

लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले को बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वागत किया है। कुछ ने पीएम के इस फैसले को बेहतरीन बताया लेकिन कुछ ने गरीबों को लेकर कुछ जरूरी सवाल भी किए।

bollywood celebrities on prime minister narendra modis decision to extend lockdown | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले पर इन बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन, बोले- आप उन लोगों को कैसे बचाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले पर इन बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन, बोले- आप उन लोगों को कैसे बचाएंगे...

Highlights प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं । प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। 

फराह खान अली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी के लिए लॉकडाउन का बढ़ना जरूरी है। पर यहां मैं बात उन लोगों की कर रही हूं, जिनके पास ऐसे समय में रहने के लिए कोई साधन नहीं है। सुनकर अच्छा लगा कि किसी को भी नौकरी से ना निकाला जाए, लेकिन आप उन लोगों को कैसे बचाएंगे, जिनके पास ऐसे समय से लड़ने के लिए कोई रास्ता नहीं है। कृप्या कोई ठोस उपाय बताइये पीएम मोदी। 

वहीं प्रसून जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम के नेतृत्व में सबको साथ रहकर इस समय कोरोना वायरस से लड़ना होगा। पीए मोदी ने निर्णायकता, आत्म विश्वास और कल्याण का उदाहरण दिया गया है। सभी के लिए जिम्मेदार रहें और किसी भी नकारात्मकता से विचलित न हो।


कमाल आर खान ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जो अच्छा है। लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने ये नहीं बताया कि जो लोग लॉकडाउन में कहीं फंस गए हैं, वह बिना पैसे के जिंदा कैसे रहेंगे। कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने आगे लिखा, "इन लोगों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वरना, बहुत से लोग बिना खाने के मर जाएंगे

रंगोली चंदेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी। ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा। लेकिन उनकी स्पीच काफी छोटी थी। काश मोदी जी हमें अपनी बातों से और ज्यादा प्रेरित करते।

Web Title: bollywood celebrities on prime minister narendra modis decision to extend lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे