'परिणीता' से लेकर 'शकुंतला देवी' तक कैसा रह है विद्या बालन का 15 साल का फिल्मी सफर, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा

By भाषा | Published: August 4, 2020 02:57 PM2020-08-04T14:57:11+5:302020-08-04T14:57:11+5:30

विद्या बालन ने 1995 में ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पांच बहनों में से एक राधिका का किरदार निभाया था।

bollywood actress Vidya Balan said about her fimi career | 'परिणीता' से लेकर 'शकुंतला देवी' तक कैसा रह है विद्या बालन का 15 साल का फिल्मी सफर, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा

बायोपिक से खुश हैं विद्या बालन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्मों में विद्या बालन ने शुरुआत 2003 में बांग्ला फिल्म ‘‘भालो थेको’’ के साथ की।41 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने बायोपिक के लिए हमेशा इसलिए मना किया क्योंकि वे अच्छे नहीं थे।

हिन्दी सिनेमा में 15 साल पूरे होने पर अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि ‘परिणीता’ से लेकर ‘शकुंतला देवी’ तक का उनका सफर बहुत खूबसूरत रहा है और वह इसके लिए शुक्रगुजार हैं कि वह अभिनेत्री बनने के अपने एकमात्र सपने को जी रही हैं। ऐसा नहीं है कि डेढ़ दशक लंबे सफर में उतार-चढ़ाव नहीं आए हैं, लेकिन बालन ने अपना रास्ता खुद बनाया और हिन्दी सिनेमा में ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ के माध्यम से महिलाओं के ‘हीरो’ बनने का ट्रेंड शुरू किया। 

जूम पर साक्षात्कार में बालन ने बताया, ‘‘यह (सफर) बहुत संतोषजनक रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना इकलौता सपना जी रही हूं.... अभिनेत्री होने का। जब ‘परिणीता’ शुरू हुई तो, मैंने सोचा अगर मैं सिर्फ एक यही फिल्म करने वाली हूं, तो मैं इस फिल्म को अपना सबकुछ देने वाली हूं। और मेरा रुख हमेशा ऐसा ही रहा है। देखो मैं यहां तक आ गयी।’’ 

‘हम पांच’ से बालन ने की थी करियर की शुरुआत

बालन ने 1995 में ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पांच बहनों में से एक राधिका का किरदार निभाया था। फिल्मों में उन्होंने शुरुआत 2003 में बांग्ला फिल्म ‘‘भालो थेको’’ के साथ की। फिल्म में सौमित्र चटर्जी, परमव्रत चटर्जी, जॉय सेनगुप्ता और देवशंकर हालदार भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हां, कुछ उतार चढ़ाव आए, कुछ चुनौतियां आयीं, कुछ सीख मिली। कभी-कभी लगता था कि मैं अपने करियर के सबसे निचले पायदान पर आ गई हूं, तो कभी लगता है शीर्ष पर हूं। यही इसकी सुन्दरता है और मैं आशा करती हूं कि मेरा पूरा जीवन यहीं गुजरेगा।’’ 

बायोपिक से खुश हैं विद्या बालन 

बालन ने अपने करियर में अलग-अलग महिलाओं के किरदार निभाए हैं, लेकिन सिल्क स्मिता के जीवन की कुछ घटनाओं पर बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के अलावा उन्होंने अभी तक कोई ‘बायोपिक’ नहीं किया था। 41 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने बायोपिक के लिए हमेशा इसलिए मना किया क्योंकि वे अच्छे नहीं थे। लेकिन बालन की 31 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘शकुंतला देवी’ भारत की ह्ययूमन कंप्यूटर और उनकी बेटी अनुपमा बनर्जी के जीवन पर आधारित है। फिल्म फिलहाल आमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। 

Web Title: bollywood actress Vidya Balan said about her fimi career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे