लॉकडाउन की वजह से मुसीबत झेल रही जनता से पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी माफी, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की ये खास अपील

By अमित कुमार | Published: March 29, 2020 02:48 PM2020-03-29T14:48:27+5:302020-03-29T14:58:58+5:30

पीएम मोदी के मन की बात के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट अकाउंट से पीएम से अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार को राज्य सरकार से फंसे हुए मजदूरों की मदद करने की बात कही।

Bollywood Actress Richa Chadha Twitter Reaction after pm modi finish program mann ki baat | लॉकडाउन की वजह से मुसीबत झेल रही जनता से पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी माफी, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की ये खास अपील

(फाइल फोटो)

Highlightsकार्यक्रम में मोदी ने लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करने वाले लोगों के अनुभवों को भी साझा किया। मोदी ने इस दौरान संचार एवं बैंकिंग सेवायें भी बहाल रखने के लिये संचार और बैंकिंग सेवाकर्मियों के सहयोग के लिये आभार प्रकट किया।

रविवार को कार्यक्रम मन की बात के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को परास्त करने में एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग) को कारगर बताया। उन्होंने अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भौतिक दूरी को बढ़ाना और भावनात्मक दूरी को घटाना है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ एक दूसरे से मन की दूरी बनाना नहीं बल्कि भौतिक दूरी को बरकरार रखते हुये संक्रमण को दूसरों में फैलने से रोकना और संक्रमण से खुद को बचाना भी है। 

पीएम मोदी के मन की बात के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट अकाउंट से पीएम से अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार को राज्य सरकार से फंसे हुए मजदूरों की मदद करने की बात कही। ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'सर, कृपया राज्य सरकारों को निर्देश दें कि वह बाहर रह रहे मजदूरों को अपने घर लाने का काम करें। जो लोग अभी बाहर हैं और खराब हालत में हैं, उनकी देखभाल की जाए। हमारी अर्थव्यवस्था और समाज की ये मजदूर सबसे बड़ी कड़ी है। अगर यह बीमारी गांव तक जाती है तो यह बेहद दुखद होगा।'

वहीं कार्यक्रम में मोदी ने लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करने वाले लोगों के अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर देश के विभिन्न इलाकों के लोगों द्वारा बताये जा रहे उनके अनुभवों का जिक्र करते हुये कहा कि कोटा के यशवर्धन ने ‘नरेंद्र मोदी एप’ पर लिखा है कि वे लॉकडाउन में पारिवारिक संबंधों को मजबूत बना रहे हैं।'


 
मोदी ने इस दौरान संचार एवं बैंकिंग सेवायें भी बहाल रखने के लिये संचार और बैंकिंग सेवाकर्मियों के सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। इससे पहले मोदी ने आगरा के 73 वर्षीय अशोक कपूर से भी फोन पर बात की जिनका पूरा परिवार कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गया था। अशोक ने प्रधानमंत्री को बताया कि कारोबार के सिलसिले में उनके दो बेटे और दिल्ली निवासी दामाद इटली गये थे। 

Web Title: Bollywood Actress Richa Chadha Twitter Reaction after pm modi finish program mann ki baat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे