एक्ट्रेस नताशा सूरी निकलीं कोरोना वायरस पॉजिटिव, फैंस को बताया कैसे हुआ कोरोना

By अमित कुमार | Published: August 9, 2020 09:22 AM2020-08-09T09:22:16+5:302020-08-09T09:22:16+5:30

फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बच्चन परिवार के ठीक होने के बाद अब एक्ट्रेस नताशा सूरी इस वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

bollywood actress Natasha Suri COVID-19 optimistic with signs said her latest interview | एक्ट्रेस नताशा सूरी निकलीं कोरोना वायरस पॉजिटिव, फैंस को बताया कैसे हुआ कोरोना

'डेंजरस' में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी नताशा सूरी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsनताशा को सर्दी बुखार के अलावा सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने इसका टेस्ट कराना जरूरी समझा। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करीब 6 दिन पहले मैं किसी अर्जेंट काम से पुणे गई थी।नताशा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'डेंजरस' तैयारियों में जुटी हुई थी।

एक्ट्रेस नताशा सूरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान दिया। नताशा किसी काम से पुणे गई थी, जहां से आने के बाद वह बीमार हो गई। इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं। नताशा को सर्दी बुखार के अलावा सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने इसका टेस्ट कराना जरूरी समझा। 

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करीब 6 दिन पहले मैं किसी अर्जेंट काम से पुणे गई थी। वहां से आने के बाद मैं बीमार पड़ गई। गले में खराश और वीकनेस लगने लगी। 3 दिन पहले मैंने टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव आया है। इस वक्त मैं होम क्वॉरंटीन हूं। मुझे अभी भी बुखार और वीकनेस है। मैं दवाएं ले रही हूं और साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर्स भी ले रही हूं। 

'डेंजरस' में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी नताशा

नताशा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'डेंजरस' तैयारियों में जुटी हुई थी। लेकिन कोरोना होने के कारण अब वह इसका प्रमोशन नहीं कर पाएंगी। 10 अगस्त से उन्हें शो का प्रमोशन करना था। यह शो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस शो में नताशा के अलावा बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी दिखाई देंगे। नताशा सूरी ने 2016 में मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था।

भारत में कोरोना बेहाल

बता दें कि भारत में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है।

Web Title: bollywood actress Natasha Suri COVID-19 optimistic with signs said her latest interview

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे