कोरोना से जंग में आगे आईं कंगना रनौत, पीएम केयर्स फंड में दिए इतने रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 2, 2020 06:31 PM2020-04-02T18:31:32+5:302020-04-02T18:40:34+5:30

कंगना के अलावा उनकी मां ने भी कोविड- 19 से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की पेंशन राशि डोनेट कर दी है। रंगोली ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ''मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दी है।

bollywood actress Kangana Ranaut gives Rs 25 lakh to PM Cares | कोरोना से जंग में आगे आईं कंगना रनौत, पीएम केयर्स फंड में दिए इतने रुपये

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।इसके अलावा कंगना कई दिहाड़ी मजदूरों के खाने का इंतजाम भी कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कई फिल्मी सितारों ने पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से सहायता राशि जमा कराई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये की मदद की है। इसके अलावा वह कई दिहाड़ी मजदूरों के खाने का इंतजाम भी कर रही हैं। 

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, ''कंगना ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख की मदद की है और दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों लिए राशन डोनेट किया है। हमें एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है और जो भी हम अच्छा कर सकते हैं, करें।'' 

मां ने दी 1 महीने की पेंशन 

कंगना के अलावा उनकी मां ने भी कोविड- 19 से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की पेंशन राशि डोनेट कर दी है। रंगोली ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ''मेरी मां ने अपनी एक महीने की पेंशन दी है। हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा, हमें उसी के साथ जीवनयापन करना है, जो हमारे पास है लेकिन हम देश के लिए कुछ एडजेस्टमेंट तो कर ही सकते हैं। पीएम केयर्स में डोनेट करने का हमें मौका देने के लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।''

English summary :
Bollywood Actress Kangana Ranaut donate 25 lakh rupees in PM Cares fund. Apart from this, she is also arranging for the food of many daily laborers.


Web Title: bollywood actress Kangana Ranaut gives Rs 25 lakh to PM Cares

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे