शहीद हुए जवानों को लेकर बोलीं अनुष्का शर्मा, आर्मी अफसर की बेटी हूं, समझ आता है इनका दर्द

By अमित कुमार | Published: June 17, 2020 08:59 PM2020-06-17T20:59:05+5:302020-06-17T20:59:05+5:30

बॉलीवुड सितारों ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने सेना के परिवार वालों के लिए बड़ी बात कही है।

bollywood actress anushka sharma said that she feels extremely hurt demise of army soldier | शहीद हुए जवानों को लेकर बोलीं अनुष्का शर्मा, आर्मी अफसर की बेटी हूं, समझ आता है इनका दर्द

खबर से बेहद दुखी हैं अनुष्का शर्मा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदेश के वीर जवानों की शहादत पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है।

भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। हालांकि, अब भारतीय सेना की तरफ से भी 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है। 

देश के वीर जवानों की शहादत पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और इससे हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है। भगवान उनके परिवार वालों को हिम्मत प्रदान करें।

भारत-चीन के सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प 

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है। सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। शुरुआत में बताया गया कि इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी। 

मई से जारी है भारत-चीन सीमा पर तनाव 

बीते कई दिनों से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव है। इसकी शुरुआत 5 मई से हुई थी। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच जून में ही चार बार बातचीत हो चुकी है। बातचीत में दोनों देशों की सेनाओं के बीच रजामंदी बनी थी कि बॉर्डर पर तनाव कम किया जाए या डी-एक्सकेलेशन किया जाए। डी-एक्सकेलेशन के तहत दोनों देशों की सेनाएं विवाद वाले इलाकों से पीछे हट रही थीं।

Web Title: bollywood actress anushka sharma said that she feels extremely hurt demise of army soldier

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे