CAA के समर्थन में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे 'देश के गद्दारों को...' नारे, भड़के बॉलीवुड एक्टर ने कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: February 29, 2020 04:09 PM2020-02-29T16:09:14+5:302020-02-29T16:13:16+5:30

सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

bollywood actor Vipin Sharma tweet about slogan at Rajiv Chowk metro station | CAA के समर्थन में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे 'देश के गद्दारों को...' नारे, भड़के बॉलीवुड एक्टर ने कही ये बड़ी बात

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsराजीव चौक के अंदर कुछ लोगों की भीड़ 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' के नारे लगाते नजर आए। इस घटना के बाद मेट्रो का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ लोग इस कानून के पक्ष में नारे लगा रहे हैं तो वहीं कुछ इसके खिलाफ हैं। इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में सीएए पर दो खेमों में लोग बंट गए हैं। सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ शनिवार को जंतर-मंतर पर शांति मार्च का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के ही जंतर-मंतर से सटे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक बार फिर कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की। 

दरअसल, राजीव चौक के अंदर कुछ लोगों की भीड़ 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' के नारे लगाते नजर आए। इस घटना के बाद मेट्रो का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम करने वाले विपिन शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, 'आपको लगता होगा कि ये किसी प्लान के तहत एक खास वर्ग द्वारा किया गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर इसको इसी तरह प्रोत्साहित किया जाएगा तो यह ट्रेंड बन जाएगा। 

उन्होंने आगे लिखा, " इस तरह की गुंडागर्दी को बिल्कुल बख्शा नहीं जा सकता। इन्हें लगता है कि यह कुछ भी कर सकते हैं। आपको, खुद को हमको किसी को भी नुकसान या मार सकते हैं।' बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है। सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

You might be thinking this is aimed at a certain group of ppl with a certain viewpoint but If this is encouraged it wl become a dangerous trend. This hooliganism wl not spare anyone. They wl feel they have a right to do anything and kill anyone. Even their own. Even me and you. https://t.co/Y4zLoQyMaP

— Vipin Sharma 🇨🇦🎥🇮🇳 (@sharmamatvipin) February 29, 2020

Web Title: bollywood actor Vipin Sharma tweet about slogan at Rajiv Chowk metro station

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे