बस से बिहार जाते समय शख्स ने सोनू सूद को कहा थैंक्यू तो एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब, कहा- बोला था ना, कल मां के हाथ का खाना...

By अमित कुमार | Published: May 24, 2020 11:38 AM2020-05-24T11:38:38+5:302020-05-24T11:38:38+5:30

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद कई तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं। अपना होटल देने से लेकर हजारों जरूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने तक और अब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सोनू एक अहम रोल अदा कर रहे हैं।

bollywood actor sonu sood sending people to his home tweet viral on social media | बस से बिहार जाते समय शख्स ने सोनू सूद को कहा थैंक्यू तो एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब, कहा- बोला था ना, कल मां के हाथ का खाना...

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोनू सूद की दरियादिली देखकर मजदूर भी उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।देश और राज्य की सरकार जो काम करने में अब तक विफल रही उसे सोनू सूद ने कर दिखाया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन की वजह से घर जाने को मजबूर इन मजदूरों को सोनू लगातार घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। देश और राज्य की सरकार जो काम करने में अब तक विफल रही उसे सोनू सूद ने कर दिखाया है। यही वजह है कि जब भी कोरोना वायरस के दौरान मजदूरों के हालातों पर बात होगी तो सोनू सूद का नाम जरुर आएगा। 

सोनू सूद की दरियादिली देखकर मजदूर भी उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक शख्स ने गाड़ी में बैठने के बाद सोनू सूद को ट्वीट करके धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए। मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया।" सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना।"

इससे पहले एक शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे अपने गांव सर। शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो। एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। खासतौर पर प्रवासी मजदूरों को पिछले कुछ दिनों में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू जरूर कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद मजदूरों का बड़ा तबका इस सेवा से वंचिंत दिखाई पड़ता है।

Web Title: bollywood actor sonu sood sending people to his home tweet viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे