लॉकडाउन में गई नौकरी तो सब्जी बेचने लगी यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फिर मदद को आगे आए सोनू सूद ने लड़की को दिलाया जॉब

By अमित कुमार | Published: July 28, 2020 04:36 PM2020-07-28T16:36:50+5:302020-07-28T16:44:13+5:30

सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। एक्टर अपनी ओर से लोगों के लिए हर संभव काम करने का प्रयास कर रहे हैं।

bollywood actor Sonu Sood helps software engineer who was fired during pandemic | लॉकडाउन में गई नौकरी तो सब्जी बेचने लगी यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फिर मदद को आगे आए सोनू सूद ने लड़की को दिलाया जॉब

सोनू सूद ने फिर जीता फैंस का दिल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsलॉकडाउन के कारण इस लड़की की जॉब चली गई थी। जिसके बाद वह सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रही थीं।इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक वीडियो ट्व‍िटर पर शेयर किया गया था। सोनू सूद ने इस लड़की की मदद कर एक बार फिर फैंस को अपना मुरीद बना लिया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आजकल भगवान बनकर हर किसी की परेशानी को हर ले रहे हैं। यही वजह है कि लोग भगवान से ज्यादा सोनू सूद के सामने अपनी परेशानियां लेकर आ रहे हैं। सोनू सूद भी उन्हें निराश नहीं कर रहे और हर तरीके से मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। हैदराबाद की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की मदद के लिए भी सोनू सूद आगे आए हैं। 

दरअसल, लॉकडाउन के कारण इस लड़की की जॉब चली गई थी। जिसके बाद वह सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रही थीं। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक वीडियो ट्व‍िटर पर शेयर किया गया था। एक यूजर ने इस वीडियो में सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'डीयर सोनू सूद, ये शारदा है, जिसे कोविड क्राइसिस के चलते @VirtusaCorp ने अपनी नौकरी से न‍िकाल द‍िया था। लेकिन हार न मानते हुए अपने परिवार का सपोर्ट करने के ल‍िए इसने सब्‍जीबेचना शुरू कर द‍िया। प्‍लीज देखें, अगर आप इनकी किसी भी तरह मदद कर सकते हैं तो उम्‍मीद है आप जवाब देंगे।' 

सोनू सूद ने फिर जीता फैंस का दिल

सोनू सूद ने बिना देर किए ही इस अपील का जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे अधिकारी उससे मिले। इंटरव्‍यू हो चुका है. जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद।' सोनू सूद ने ऐसा कर एक बार फिर फैंस को अपना मुरीद बना लिया है। इससे पहले सोनू ने गरीब किसान की बेटियों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था। दरअसल, सोशल मीडिया पर लड़कियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पैसे के अभाव के कारण खुद ही खेत जोतने को मजबूर हैं।

गरीब किसान को भेजा ट्रैक्टर 

इसके बाद सोनू सूद ने उस गरीब किसान को ट्रैक्टर भेजा है, ताकि उन्हें अब खेत जोतने पर कोई परेशानी ना हो। बता दें, एक्टर ने वीडियो देखकर पहले इस परिवार को ट्रैक्टर देने की घोषणा की थी। मालूम हो ये पहला मौका नहीं है जब सोनू सूद इस तरह से मदद के लिए आगे आए हों। उन्होंने हाल ही में दशरथ मांझी के परिवार की भी आर्थिक सहायता की बात कही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।


 

Web Title: bollywood actor Sonu Sood helps software engineer who was fired during pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे