फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे इरफान खान, दोस्तों के साथ खाना खाते तस्वीर वायरल

By अमित कुमार | Published: May 11, 2020 09:48 PM2020-05-11T21:48:56+5:302020-05-11T21:48:56+5:30

एनएसडी की डिग्री के बाद इरफान खान मुंबई चले गए और 1985 में शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित धारावाहिक “श्रीकांत” से अपने अभिनय का सफर शुरू किया। इसके बाद “डर”, “बनेगी अपनी बात” के साथ ही दूरदर्शन के “भारत एक खोज”, “कहकशां”, “चाणक्य” और “चंद्रकांता” जैसे धारावाहिकों में इरफान ने अभिनय किया।

bollywood actor Irrfan Khan old picture with friends goes viral on social media | फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे इरफान खान, दोस्तों के साथ खाना खाते तस्वीर वायरल

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबेहद शालीन और शर्मीले इरफान शोबिज की दुनिया में अन्य कलाकारों से बहुत ही अलग थे।इन दिनों इरफान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं।

इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन सिने प्रेमियों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी से दिलों को जीतने वाले इस कलाकार का इस तरह जाने की उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की होगी। टीवी-धारावाहिकों से बड़े पर्दे का सफर और फिर भारतीय फिल्मों से विश्व सिनेमा तक बिना किसी ज्यादा हो-हंगामे के सफर तय करने वाले इस कालाकार की शुरुआत देख शायद ही किसी ने यह सोचा था कि एक नया सितारा अपनी धाक जमाने आ चुका है।

बेहद शालीन और शर्मीले इरफान शोबिज की दुनिया में अन्य कलाकारों से बहुत ही अलग थे। इन दिनों इरफान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं। बर्तन, कुकर और एक बोतल पास में रखकर इरफान के प्यारी सी स्माइल के साथ दोस्तों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं।

इरफान खान की मुस्कुराहट फैंस को एक बार फिर भावुक कर रहा है। फैंस लगातार इस तस्वीर के नीचे कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो यहां तक लिखा दिया कि भले ही आप इस दुनिया से चले गए हों, लेकिन हमारे दिल में हमेशा रहेंगे इरफान भाई। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर फैंस लगातार भावुक टिप्पणियां कर रहे हैं। इरफान खान तस्वीर में दोस्तों के साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

महज 53 साल की उम्र में तीन दशकों तक सिनेमा में उन्होंने अपने अलग ही अंदाज में कई किरदार जिये और हर किरदार को देखने के बाद लोगों के दिल में यही बात होती कि शायद यह भूमिका उन्हीं के लिए लिखी गई थी। बात चाहे “लाइफ इन अ मेट्रो” की हो या शेक्सपीयर के नाटक “मैक्बैथ” पर आधारित ‘मकबूल’ की या फिर ‘द लाइफ ऑफ पाई’ की। हर किरदार को उन्होंने जीवंत बना दिया। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: bollywood actor Irrfan Khan old picture with friends goes viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे