ड्रग्स मामला: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को NCB ने दोबारा भेजा समन, 16 दिसंबर होगी फिर से पूछताछ

By स्वाति सिंह | Published: December 15, 2020 03:04 PM2020-12-15T15:04:25+5:302020-12-15T15:07:46+5:30

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन रामपाल को 16 दिसंबर को तलब किया है। पिछले महीने भी अर्जुन रामपाल और उनकी लिविंग पार्टनर से एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी।

bollywood actor Arjun Rampal Again Summoned By NCB For Questioning In Drugs Case | ड्रग्स मामला: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को NCB ने दोबारा भेजा समन, 16 दिसंबर होगी फिर से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है। 

HighlightsNCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने दोबारा समन भेजा है।अर्जुन रामपाल अब 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश होंगे।

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्टर अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने दोबारा समन भेजा है। अर्जुन रामपाल अब 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश होंगे। एनसीबी ने दोबारा समन भेजा है। बता दें कि ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से पहले भी एक बार पूछताछ हो चुकी है। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल से कई घंटों तक पूछताछ की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है। 

एनसीबी ऑफिस से निकलने के बाद अर्जुन रामपाल ने 13 नवंबर को कहा था," किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है। मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है। मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है। जिन मामलों की जांच एनसीबी कर रही है, एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है''

दक्षिण मुंबई में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय से शाम करीब छह बजे निकलने के बाद अभिनेता ने कहा, 'मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं और एनसीबी के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं।' रामपाल दिन में 11 बजे एनसीबी कार्यालय पहुंचे थे। अधिकारी ने कहा कि रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को बृहस्पतिवार को पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। 

अभिनेता के बांद्रा में आवास पर छानबीन के बाद एनसीबी ने रामपाल और उनकी पार्टनर डेमेट्रिएडेस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के वाहन चालक से भी पूछताछ की थी। रामपाल के आवास की तलाशी लेने के एक दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था। शहर की एक अदालत से उनको जमानत मिल गयी। एनसीबी ने जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के संबंध में जांच शुरू की थी।

Web Title: bollywood actor Arjun Rampal Again Summoned By NCB For Questioning In Drugs Case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे