कोरोना वायरस से बेखौफ होकर लगातार काम रहे लोगों को अक्षय कुमार का सलाम, सोशल मीडिया पर 'दिल से थैंक्यू' कहकर चलाई मुहिम

By अमित कुमार | Published: April 9, 2020 05:05 PM2020-04-09T17:05:47+5:302020-04-09T17:16:20+5:30

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार देश के साथ हर समय खड़े दिखाई पड़ते हैं। कोरोना वायरस से जंग में सबसे आगे अक्षय खड़े दिखाई दिए। बात 25 करोड़ रुपये की नहीं बल्कि वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को सतर्क रहने की नसीहत भी देते रहे।

bollywood actor Akshay Kumar said Dil Se Thank You to essential service providers | कोरोना वायरस से बेखौफ होकर लगातार काम रहे लोगों को अक्षय कुमार का सलाम, सोशल मीडिया पर 'दिल से थैंक्यू' कहकर चलाई मुहिम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। अक्षय कुमार का एक और वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कोरोना वायरस को लेकर अक्सर लोगों को जागरुक करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उन्होंने कई बार फैंस से घर में रहने की अपील की है। इन दिनों अक्षय कुमार का एक और वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। 

इस वीडियो में अक्षय कुमार उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है, जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बेखौफ होकर अपने घर से बाहर हैं। पुलिस, नगर निगम, नर्स, डॉक्टर, वॉलंटियर्स, अधिकारी व गार्ड आदि को शुक्रिया कहते हुए अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही ट्विटर पर #DilSeThankYou हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, मेरा नाम अक्षय, मुंबई से, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम व डॉक्टर समेत सभी दिन रात काम कर रहे वर्कर को दिल से थैंक्यू। इसके ट्वीट के अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वह अपने एक दोस्त की कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि लोग अपने घर से बाहर निकलने में डरते हैं। वहीं पुलिस वाले घर के अंदर आने से घबराते हैं, उन्हें यह डर रहता है कि कही वह अपने परिवार को संक्रमित न कर दें।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी इस काम के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा कर चुके हैं। मुंबई पुलिस को अब तक अजय देवगन, ऋचा चड्ढा और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स उनके काम के लिए धन्यवाद कह चुके हैं। 

English summary :
Bollywood Actor Akshay Kumar shared a video on instagram with hashtag dilsethankyou.


Web Title: bollywood actor Akshay Kumar said Dil Se Thank You to essential service providers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे