काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट में वकील ने शुरू की दलीलें, देखें पल-पल की अपडेट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 6, 2018 08:56 AM2018-04-06T08:56:37+5:302018-04-06T11:09:04+5:30

सलमान के वकील महेश बोड़ा ने सलमान की जमानत याचिका के लिए करीब 54 ऐसी बातें तय की है जिसके आधार पर जमानत याचिका मंजूर हो और उन्हें जमानत मिल सकें।

black deer hunting case: salman khan in jodhpur central jail, hearing today on bail petition | काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट में वकील ने शुरू की दलीलें, देखें पल-पल की अपडेट

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट में वकील ने शुरू की दलीलें, देखें पल-पल की अपडेट

जोधपुर, 6 अप्रैल। काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट रूम में जज और वकील दोनों ही पहुंच चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक सलमान के वकील महेश बोड़ा ने सलमान की जमानत याचिका को लेकर दलील देना शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान के वकील महेश बोड़ा ने सलमान की जमानत याचिका के लिए करीब 54 ऐसी बातें तय की है जिसके आधार पर जमानत याचिका मंजूर हो और उन्हें जमानत मिल सकें।

सलमान की जमानत याचिका के लिए जोधपुर सेशन कोर्ट में सुबह 10:30 बजे के आसपास सुनवाई का समय तय किया गया था लेकिन सुनवाई कुछ मिनटों की देरी से शुरू की गई। बता दें कि बीते दिन कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए 10 हजार रुपये के जुर्माने के साथ 5 साल की जेल की सजा सुनाई है।  

काले हिरण के शिकार मामले में बरी होने के बाद सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली, देखें तस्वीरें

सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। वह जेल में कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। इस मामले में जेल प्रशासन ने बताया कि, उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है। उन्होंने अलग से कोई मांग नहीं की है। वहीं पीटीआई की खबर के मुताबिक सलमान खान को जेल खाने में दाल रोटी दी गई, जिसे उन्होंने नहीं खाया। 

इस मामले में जोधपुर जेल डीआईजी विक्रम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सलमान खान 106 नंबर कैदी हैं और उन्हें वार्ड नंबर दो में रखा गया है। इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें वह स्वस्थ पाए गए हैं। हम उन्हें कल (शुक्रवार) जेल की यूनीफॉर्म देंगे और उनके वार्ड की सुरक्षा के लिए कई परतों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 

सलमान खान के वकील ने सेशन कोर्ट में पहले ही जमानत याचिका दायर कर चुके हैं। जिस पर आज सुनवाई होगी। बीते दिन सुनवाई के दौरान काले हिरण की हत्या मामले में अन्य कोर्ट ने अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।

Web Title: black deer hunting case: salman khan in jodhpur central jail, hearing today on bail petition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे