Birthday Special: शबाना आजमी की वो 7 फिल्में जिन्हें जरूर देखें आप, ये मूवी रही सबसे विवादों में

By मेघना वर्मा | Published: September 18, 2019 07:23 AM2019-09-18T07:23:56+5:302019-09-18T07:23:56+5:30

शबाना आजमी अपनी फिल्मों के ही साथ अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी सोशल मीडिया पर उनकी सक्रीयता देखते ही बनती है।

Birthday Special: top 7 films of Shabana Azmi | Birthday Special: शबाना आजमी की वो 7 फिल्में जिन्हें जरूर देखें आप, ये मूवी रही सबसे विवादों में

Birthday Special: शबाना आजमी की वो 7 फिल्में जिन्हें जरूर देखें आप, ये मूवी रही सबसे विवादों में

बेबाक बोल और दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में सालों से अपना लोहा मनवा रही शबाना आजमी आज 69 साल की हो गई हैं। 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में जन्मीं शबाना आजमी ने साल 1974 में अंकुर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। हिन्दी सिनेमा को शबाना ने कई बेहतरीन फिल्में दी।

इन फिल्मों में कुछ लोगों के दिल को छू गईं तो कुछ खुद शबाना के लिए मुसीबत बन गईं। जी हां शबाना आजमी ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में भी की हैं जिनमें उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। निजी जिंदगी की बात करें तो शबाना आजमी ने साल 1984 में जावेद अख्तर के साथ निकाह पढ़ा। 

शबाना आजमी अपनी फिल्मों के ही साथ अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी सोशल मीडिया पर उनकी सक्रीयता देखते ही बनती है। देश का कोई मुद्दा हो या महिला सुरक्षा की बात शबाना हमेशा बेबाक बयान देती हैं। 

आज शबाना के जन्मदिन पर बात उनकी ऐसी ही फिल्मों की जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए।

1. अंकुर

साल 1974 में आई इस फिल्म में शबाना का अंदाज देखने वाला था। अपनी डेब्यू फिल्म में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया था। श्याम बेनेगल की इस फिल्म में समाज को आईना दिखाया गया था। 

2. स्पर्श

साल 1980 में आई इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ शबाना की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। एक प्रिंसिपल और एक टीचर की इस कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। 

3. अर्थ

साल 1982 में आई फिल्म अर्थ में शाबाना के किरदार को खूब पसंद किया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट की जिंदगी से कहीं ना कहीं प्रेरित थी।

4. मंडी

साल 1983 की इस कहानी को बॉलीवुड की कुछ कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। कम्पल्निंग ड्रामा इस फिल्म को उर्दू की एक पाकिस्तानी सीरीज आनंदी पर बेस्ड बनाया गया था। 

5. मासूम

इस फिल्म की यादें आज भी लोगों के जहन में हैं। नाजायज बच्चे और उसकी परवरिश की इस कहानी में शबाना की शानदार एक्टिंग ने जान डाल दिया। फिल्म के गाने ने भी लोगों का दिल जीत लिया। 

6. मकड़ी

शबाना आजमी के इस कैरेक्टर बच्चों को याद होगा। मकड़ी में उनके भूत के किरदार को लोगों ने खूब इंज्वॉय किया था।

7. फायर

शबाना आजमी और नंदिता दास की ये फिल्म आज भी विवादों में घिरी है। फिल्म में शबाना आजमी ने होमोसेक्सुअल रोल प्ले किया है। ये फिल्म भले ही विवादों से घिरी रही हो मगर शबाना की एक्टिंग को लोग आज भी पसंद करते हैं।

Web Title: Birthday Special: top 7 films of Shabana Azmi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे