Birthday Special: कभी शाहिद कपूर संग 'इश्क विश्क' कर शहनाज ट्रेजरीवाला ने बटोरी थीं सुर्खियां, फिर इस वजह से खत्म हो गया करियर

By अमित कुमार | Published: June 29, 2020 09:01 AM2020-06-29T09:01:33+5:302020-06-29T09:01:33+5:30

साल 2001 में शहनाज ने तेलुगु फिल्म 'एढुरुलेनी मनिषि' में काम किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

Birthday Special happy birthday Shenaz Treasurywala know about her story | Birthday Special: कभी शाहिद कपूर संग 'इश्क विश्क' कर शहनाज ट्रेजरीवाला ने बटोरी थीं सुर्खियां, फिर इस वजह से खत्म हो गया करियर

इन फिल्मों के कारण खत्म हुआ करियर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शहनाज ट्रेजरीवाला पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। शहनाज एमटीवी में विडियो जॉकी होने के साथ ही कई विज्ञापनों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले शहनाज कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज का फिल्मी करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने बहुत कम ही फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही उन्हें कभी कोई ऐसा रोल भी ऑफर नहीं हुआ जिसके लिए फैंस उन्हें लंबे समय तक याद रखे। इसके बावजूद अपनी खूबसूरती की वजह से शहनाज हमेशा फैंस के बीच चर्चा में रही। 

फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शहनाज ट्रेजरीवाला पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। उनका जन्म 29 जून 1981 में मुंबई में हुआ था। शहनाज के पिता मरीन इंजीनियर थे। शहनाज में अपनी पढ़ाई मुंबई और न्यूयॉर्क से की थी।  बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले शहनाज कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं। वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। 

काफी मशहूर हुआ था शहनाज का पेप्सी का ऐड

शहनाज एमटीवी में विडियो जॉकी होने के साथ ही कई विज्ञापनों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनका पेप्सी का ऐड काफी मशहूर हुआ था। अपनी पहली फिल्म के लिए ही शहनाज को फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली शहनाज को इस फिल्म से काफी वाहवाही मिली। लेकिन इसका नुकसान उन्हें हमेशा सपोर्टिंग एक्ट्रेस रोल करके उठाना पड़ा। 

View this post on Instagram

What keeps you sane through the madness of 2020? How do you stay balanced with all the bad news coming at you everyday? Lets have a heart to heart conversation. For me, its finding a purpose. To put it simply, “purpose” is the reason why you're doing something and “goal” is a measurable thing you want to achieve So, my purpose is to put a smile on your face. My goal is to have a show on netflix or amazon and be the no1 travel content creator india or earlier my goal was to be a working actor. At this point in my life, my PURPOSE is more important to me than my GOAL and thats what makes me a happier person. This is my newly discovered secret to happiness. What's yours? #travelwithshenaz #goal2020 #purpose #encouraging #personalgrowth #aspirations #believe #persistence #aimhigh #donotgiveup #pushyourself #neverstopbelieving #healthymindset

A post shared by Travel, Romance, Smiles (@shenaztreasury) on

इन फिल्मों के कारण खत्म हुआ करियर

शहनाज को कोई लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था।  'डेल्ही बेली', 'रेडियो', 'लव का दी एंड' और 'आगे से राइट' जैसी फिल्मों ने उनके करियर पर पूरी तरह से फुल स्टाप लगा दिया। इसके बाद अमेरिकन शो 'वन लाइफ टू लिव' में वो तीन साल जुड़ी रहीं। शहनाज की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकल' थी। हालांकि, इसमें उनका बहुत छोटा सा रोल था।  


 

Web Title: Birthday Special happy birthday Shenaz Treasurywala know about her story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे