Birthday Special: कभी मुंबई की चॉल में रहे विक्की कौशल, आज बॉलीवुड के बड़े स्टार एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 16, 2019 08:00 AM2019-05-16T08:00:21+5:302019-05-16T08:00:21+5:30

आज (16 मई) को विक्की कौशल अपना 31वां जन्मदिन बना रहे रहे हैं, चलिए इस मौके पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें बताते हैं...

Birthday Special: 31 year old vicky kaushal know life and career interesting facts | Birthday Special: कभी मुंबई की चॉल में रहे विक्की कौशल, आज बॉलीवुड के बड़े स्टार एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर

Birthday Special: कभी मुंबई की चॉल में रहे विक्की कौशल, आज बॉलीवुड के बड़े स्टार एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर

दमदार एक्टिंग और गंभीर शख्सियत से महज 7 साल में विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है. आज हर कोई विक्की कौशल का फैन है खासतौर पर लड़कियां तो उनकी दीवानी है. विक्की कौशल ने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं. विक्की को असली पहचान फिल्म 'मसान' फिल्म से मिली। लेकिन 'संजू' में 'कमली' और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में आर्मी अफसर के किरदार ने विक्की को रातो रात स्टार बना दिया.

आज विक्की अपना 31वां जन्मदिन बना रहे रहे हैं, चलिए इस मौके पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें बताते हैं.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विक्की कौशल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर भी रह चुके थे. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विक्की विदेश मैं नौकरी किया करते थे. लेकिन एक्टिंग में अपना करियर बनाने के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी और किशोर नमित कपूर' के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया. उन्होंने  वहीं से एक्टिंग सीखी. दरसल बचपन से ही विक्की कौशल को एक्टिंग का शौक था.

विक्की कौशल ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट में अनुराग कश्यप को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर असिस्ट किया था। जिसके बाद उनके करियर ने तेज़ रफ़्तार पकड़ी. विक्की कौशल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' से की थी. हालाँकि विक्की कौशल की बतौर लीड एक्टर फिल्म 'मसान' थी, जिसमें उनके किरदार को सराहा गया. इसके बाद विक्की कौशल ने कभी पीछे मूड के नहीं देखा.

खबरें थी कि फिल्म 'रमन राघव 2.0' में विक्की कौशल को कास्ट करने को लेकर अनुराग कश्यप काफी असमंजस में थे। अनुराग को लगता था की विक्की इस निगेटिव रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं. लेकिन ऑडिशन देने के बाद विक्की ने अनुराग को गलत साबित किया और 'रमन राघव 2.0' में अपने किरदार के लिए विक्की की खूब प्रशंसा हुई।

आपको जानकार हैरान होगी कि विक्की कौशल अपने स्ट्रगल के दिनों में मुंबई की चॉल में भी रह चुके हैं। वैसे तो विक्की कौशल मसान से फेमस हुए थे लेकिन 'राजी', 'संजू' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्मों ने उन्हें एक नई पहचान दी. आज विक्की कौशल बॉलीवुड में कई स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं।

Web Title: Birthday Special: 31 year old vicky kaushal know life and career interesting facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे