मुंबई से दरभंगा पहुंची प्रेग्नेंट महिला का हुआ बच्चा तो नाम रखा 'सोनू सूद', एक्टर ने खुद किया खुलासा

By अमित कुमार | Published: May 28, 2020 03:07 PM2020-05-28T15:07:31+5:302020-05-28T15:12:48+5:30

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ इन दिनों हर जगह हो रही है।

bihar women named new born son sonu sood after actor help her reach darbhanga | मुंबई से दरभंगा पहुंची प्रेग्नेंट महिला का हुआ बच्चा तो नाम रखा 'सोनू सूद', एक्टर ने खुद किया खुलासा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रवासी मजदूरों ने सोनू सूद के काम को देखते हुए उन्हें रियल हीरो बना दिया है। सोनू इन दिनों असली हीरो की तरह से काम कर रहे हैं। करीब 12 हजार मजदूरों की मदद सोनू अब तक कर चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में पर्दे पर निभाए गए किरदार से बिल्कुल अलग हैं। विलेन का रोल प्ले करने वाले सोनू रियल लाइफ में हीरो वाला काम कर रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना-राशन के साथ-साथ उन्हें घर पहुंचाने में भी सोनू सूद लगातार अपना हाथ बंटा रहे हैं। 

प्रवासी मजदूरों ने सोनू सूद के काम को देखते हुए उन्हें रियल हीरो बना दिया है। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सोनू सूद ने बताया कि एक गर्भवती मजदूर महिला ने उन्हें स्पेशल अंदाज में धन्यवाद किया है। सोनू के मुताबिक मुंबई से दरभंगा पहुंची प्रेग्नेंट महिला को घर जाते ही बच्चा हो गया। जिसके बाद घरवालों ने बच्चे का नाम सोनू सूद रखा। इसके बाद उनसे पूछा कि सूद कैसे... वो तो श्रीवास्तव हुआ ना? ये सुनकर महिला ने खुद बताया कि बच्चे का पूरा नाम सोनू सूद श्रीवास्तव रखा गया है। 

लोगों से मिल रहे इस तरह के प्यार को देखकर सोनू सूद भी भावुक नजर आए। सोनू सूद संकट के इस समय में मसीहा बनकर सामने आए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं। लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से सहायता मांग रहे हैं, जिसका एक्टर पूरा रिस्पांस दे रहे हैं। सोनू इन दिनों असली हीरो की तरह से काम कर रहे हैं। करीब 12 हजार मजदूरों की मदद सोनू अब तक कर चुके हैं। 

फैंस सोशल मीडिया पर सोनू सूद के नाम से सोनू द सुपर हीरो, सोनू असली हीरो तरह के कई नाम ट्रेंड करा रहे हैं। वहीं उसे रियल लाइफ का सिंघम बता रहे हैं। बता दें कि ल़ॉकडाउन में अलग-अलग फंसे प्रवासी मजदूरों को सोनू सूद घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोनू सूद राज्य सरकार से परमिशन लेकर हर राज्य में प्रवासी मजदूरों के लिए बस चला रहे हैं। इसके साथ ही वह उनके खाने-पीने का भी खास ख्याल रख रहे हैं। 

Web Title: bihar women named new born son sonu sood after actor help her reach darbhanga

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे