बिहार डीजीपी का दावा, पिछले चार साल में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये

By अमित कुमार | Published: August 4, 2020 04:41 PM2020-08-04T16:41:30+5:302020-08-04T16:41:30+5:30

बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हर चीज को बेहद करीब से देख रही है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी इस केस को लेकर रोज नए खुलासे कर रहे हैं।

Bihar DGP said Rs 50 cr withdrawn from Sushant Singh Rajput account | बिहार डीजीपी का दावा, पिछले चार साल में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये

मुंबई पुलिस पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लगाया बड़ा आरोप। (फाइल फोटो)

Highlights गुप्तेश्वर पांडे के मुताबिक सुशांत के बैंक अकाउंट से पिछले चार साल में करीब 50 करोड़ रुपये निकाले गए। बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की जा रही है।गुप्तेश्वर आगे कहते हैं कि हम लोगों के साथ सबूत शेयर करने और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट देने के बजाए मुंबई पुलिस ने हमारे एसपी को हाउस अरेस्ट कर दिया है।

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर चीजें अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। सुशांत के पिता के के सिंह के रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद से इस मामले ने तेजी पकड़ ली है। बिहार पुलिस के पास केस जाने के बाद से ही केस को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी खूब आ रही है कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की जा रही है।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। गुप्तेश्वर पांडे के मुताबिक सुशांत के बैंक अकाउंट से पिछले चार साल में करीब 50 करोड़ रुपये निकाले गए। इसके साथ ही उन्होंने इसकी जांच नहीं करने के लिए मुंबई पुलिस पर केस दबाने का आरोप लगाया। गुप्तेश्वर पांडे कहते हैं कि पिछले चार साल में सुशांत सिंह राजपूत के खाते में 50 करोड़ रुपये डाले गए और सारे पैसे निकाले भी गए।

मुंबई पुलिस पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लगाया बड़ा आरोप

इसके साथ ही बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने केस को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि यह घटनाक्रम बहुत बड़ी मिस्ट्री हो गई है हम लोगों का यह संकल्प है कि इस पूरी मिस्ट्री पर से पर्दा उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साल में सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये आए। इसमें से 15 करोड़ निकाल लिए गए। क्या इसपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? हम यह सब जानने के बाद शांत नहीं बैठेंगे। हम मुंबई पुलिस से इसपर जवाब मांगेंगे। 

एसपी को हाउस अरेस्ट करने से मुंबई पुलिस पर शक गहराया

गुप्तेश्वर आगे कहते हैं कि हम लोगों के साथ सबूत शेयर करने और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट देने के बजाए मुंबई पुलिस ने हमारे एसपी को हाउस अरेस्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन पर आरोप लगाया गया है, वह तब से इधर-उधर भाग रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दाल में जरूर कुछ काला है। सुशांत को लेकर बात करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि एक्टर को जानना इतना आसान नहीं है। हम सभी पक्षों की सही तरीके से जांच कर रहे हैं।

Web Title: Bihar DGP said Rs 50 cr withdrawn from Sushant Singh Rajput account

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे