गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का मामला: SIT के सामने पेश होने चंडीगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 21, 2018 11:12 AM2018-11-21T11:12:23+5:302018-11-21T11:12:23+5:30

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में पेशी के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हैं अभिनेता अक्षय कुमार।

Bargari sacrilege case: Actor Akshay Kumar arrives to appear before SIT in Chandigarh | गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का मामला: SIT के सामने पेश होने चंडीगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार

फाइल फोटो

पंजाब में 2015 में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी संबंधी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली भीड़ पर पुलिस गोलीबारी की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। 3 साल पहले पंजाब के फरीदकोट के बरगाड़ी गांव में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सामने पेश होने के लिए बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को सुबह चंडीगढ़ पहुंचे। 

पंजाब पुलिस एसआईटी ने इससे पूर्व अक्षय को 21 नवम्बर को अमृतसर सर्किट हाउस में बुलाया था। एसआईटी के सदस्य और पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया,हमने उन्हें (अक्षय कुमार) यहां (चंडीगढ़) में पेश होने की छूट दी है।


बेअदबी की घटनाओं पर न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय का नाम आया था।अक्षय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के बीच किसी तरह की कोई बैठक कराने से पहले ही इनकार कर चुके है।

अभिनेता ने इस बात से भी इनकार किया है कि वह डेरा प्रमुख से कभी मिले थे।गुरमीत इस समय बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है।एसआईटी ने अक्षय के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी बुलाया था।

एसआईटी प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है। सुखबीर ने सोमवार को एसआईटी सदस्यों को बताया था कि वह पंजाब के बाहर कभी भी अक्षय से नहीं मिले हैं।

Web Title: Bargari sacrilege case: Actor Akshay Kumar arrives to appear before SIT in Chandigarh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे