Bamfaad Review : आदित्य रावल की जबरदस्त एक्टिंग के बाद भी कहीं चूकती सी नजर आ रही है 'बमफाड़', जानें इश्क को बयां करती फिल्म का रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 11, 2020 02:26 PM2020-04-11T14:26:56+5:302020-04-11T14:26:56+5:30

फिल्म Bamfaad में मारधाड़ औऱ प्यार को पेश किया गया है। फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग बमफाड ही है। आइए पढ़ें इसका रिव्यू

bamfaad movie review starring paresh rawal son aditya rawal | Bamfaad Review : आदित्य रावल की जबरदस्त एक्टिंग के बाद भी कहीं चूकती सी नजर आ रही है 'बमफाड़', जानें इश्क को बयां करती फिल्म का रिव्यू

फाइल फोटो

Highlightsआदित्य रावल ने बड़े पर्दे के ग्लैमरस अवतार की जगह परफोर्मेंस बेस्ट कैरेक्टर से अपनी करियर की शुरुआत की हैएक सुपरस्टार के बेटे होने के बाद ही आदित्य ने एक शार्ट फिल्म के करियर का आगाज कर दिया है

परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने बड़े पर्दे के ग्लैमरस अवतार की जगह परफोर्मेंस बेस्ट कैरेक्टर से अपनी करियर की शुरुआत की है। एक सुपरस्टार के बेटे होने के बाद ही आदित्य ने एक शार्ट फिल्म के करियर का आगाज कर दिया है। बमफाड़ एक रस्टिक लव स्टोरी है। इलाहाबाद की कहानी है।  फिल्म में मारधाड़ औऱ प्यार को पेश किया गया है। फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग बमफाड ही है। आइए पढ़ें इसका रिव्यू

क्या है कहानी

कहानी इलाहाबाद ही जहां एक लड़का नासिर उर्फ नाटे(आदित्य राव) अपने ही अंदाज में जिंदगी को जीता है वह एक इज्जदार परिवार को लड़का है। लेकिन लड़ाई झगड़े में हमेशा लगा रहा है। एक बार लड़के को पीटने के बाद पहली बार फिल्म के विलेन जिगर(विजय वर्मा) से उसका सामना होता है। पहली ही मुलाकात में वो जिगर को अपने तेवर दिखाया है।  इसी बीच उसे नीलम(शालिनी पांडे) से प्यार होता है। तभी उसको पता लगता है कि नीलम जिगर के ऊपर निर्भर है वह इस बात से गुस्सा होता है और जिगर से बहुत लड़ता है। इसके बाद जिगर नासिर को उसके ही दोस्त की मदद से फंसा देता है और नासिर गोली चला देता है। फिर कहानी मोड़ लेती है और वह नासिर के सामने से नीलम को लेकर भाग जाता है। जिगर नीलन और नासिर को पकड़ पाते हैं कि नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो आदित्य रावल ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है। वह एक मझे हुए कलाकार के रूप में साने आए हैं। बाकी सभी स्टार्स ने अपने अपने रोल में शानदार एक्टिंग पेश की है।शालिनी पांडेय ध्यान खींचती हैं। उनमें संभावनाएं हैं।

क्या है अच्छा क्या है बुरा

फिल्म में डायलॉग काफी शानदार हैं। पूरी तरह से लोकल यूपी के फ्लेवर को भरा गया है।  कैरेक्टर भी इलाहाबद में डूबे नजर आएंगें। म्यूजिक भी काफी अच्छी हैं। वहीं  फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर है। ऐसा लगेगा कि इस तरह की कहानी पहले भी हम देख चुके है। फिल्म कहानी के कारण चूकती नजर आएगी।

Web Title: bamfaad movie review starring paresh rawal son aditya rawal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे