कोहली ने किया स्मिथ का बचाव तो आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर की कैप्टन की तारीफ, कहा-एक सच्चा आइकन, वेलडन कैप्टन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 10, 2019 12:50 PM2019-06-10T12:50:51+5:302019-06-10T13:28:09+5:30

टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे और उन्हें फील्डिंग करते देख 'चीटर-चीटर' चिल्ला रहे थे।

ayushmann khurrana tweet virat kohli defends steve smith | कोहली ने किया स्मिथ का बचाव तो आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर की कैप्टन की तारीफ, कहा-एक सच्चा आइकन, वेलडन कैप्टन

कोहली ने किया स्मिथ का बचाव तो आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर की कैप्टन की तारीफ, कहा-एक सच्चा आइकन, वेलडन कैप्टन

Highlightsआयुष्मान खुराना ने विराट के इस तरीके की जमकर तारीफ की है। आयुष्मान के इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। हर कोई विराट की तारीफ कर रहा है।

वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। इस धमाकेदार मैच में भारत को 36 रनों से जीत हासिल हु है। इस मैच के दैरान कुछ ऐसा नजार देखने तो मिला जिसने विराट को हीरो बना दिया है।

दरअसल टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे और उन्हें फील्डिंग करते देख 'चीटर-चीटर' चिल्ला रहे थे। इसके बाद कोहली ने भारतीय दर्शकों की ओर इशारा करते हुए रोका और स्मिथ के लिए तालियां बजाकर हौसलाफजाई करने के लिए कहा।

आयुष्मान खुराना ने विराट के  इस तरीके की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि एक सच्चा आइकन, वेलडन कैप्टन। इस एक लाइन के जरिए उन्होंने विराट के लिए बहुत कुछ कह दिया है। आयुष्मान के इस ट्वीट के बाद  लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। हर कोई विराट की तारीफ कर रहा है।



जानें क्या है मामला

दरअसल, हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ जब फील्डिंग के लिए थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनको 'चीटर-चीटर' कहना शुरू कर दिया। इसके बाद स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को रोका। कोहली के इस सपोर्ट के बाद स्मिथ उनके पास आए और हाथ मिलाकर धन्यवाद कहा।

कोहली के इस व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर चारो-तरफ चर्चा हो रही है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में भारती टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 316 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 

Web Title: ayushmann khurrana tweet virat kohli defends steve smith

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे