आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में 7-8 अधिकारियों द्वारा की गई थी लापरवाही, एनसीबी रिपोर्ट में खुलासा- कुछ लोगों ने कई बार बयान बदले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2022 11:17 AM2022-10-19T11:17:07+5:302022-10-19T11:20:39+5:30

मुंबई में एक क्रूज जहाज से पिछले साल अक्टूबर में कथित रूप से नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले की जांच में कई खामियां पाए जाने के बाद एनसीबी ने एक पड़ताल शुरू की थी।

Aryan Khan narcotics case NCB report said Many irregularities in investigation | आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में 7-8 अधिकारियों द्वारा की गई थी लापरवाही, एनसीबी रिपोर्ट में खुलासा- कुछ लोगों ने कई बार बयान बदले

आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस में 7-8 अधिकारियों द्वारा की गई थी लापरवाही, एनसीबी रिपोर्ट में खुलासा- कुछ लोगों ने कई बार बयान बदले

Highlightsआर्यन खान को क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच की पड़ताल करने वाले एक विशेष दल ने कुछ सप्ताह पहले अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

मुंबईः ने एक क्रूज से मादक पदार्थ मिलने के मामले की जांच में कई अनियमितताओं का जिक्र किया है, लेकिन उसे जबरन वसूली का कोई सबूत नहीं मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी विजिलेंस इंक्वायरी रिपोर्ट में 7-8 अधिकारियों द्वारा जांच में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में एक क्रूज जहाज से पिछले साल अक्टूबर में कथित रूप से नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले की जांच में कई खामियां पाए जाने के बाद एनसीबी ने एक पड़ताल शुरू की थी।

आर्यन खान को क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीन हफ्ते बाद उन्हें जमानत मिल गई, क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में विफल रही थी। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की पड़ताल करने वाले एक विशेष दल ने कुछ सप्ताह पहले अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा, “एनसीबी के विशेष जांच दल ने 65 लोगों के बयानों के वीडियो रिकॉर्ड किए। उसे जांच में कई अनियमितताएं मिलीं और उसने एनसीबी के सात से आठ अधिकारियों के ‘‘संदिग्ध व्यवहार’’ को चिह्नित किया।”

अधिकारी ने बताया कि जांच में शामिल अधिकारियों के इरादे पर भी सवाल उठाए गए और कुछ लोगों को कई बार अपने बयान बदलते देखा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस मामले में जबरन वसूली की किसी कोशिश का पता नहीं चला।’’ यह आरोप लगाया गया था कि एनसीबी अधिकारी कुछ आरोपियों को छोड़ने के लिए उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे।

Web Title: Aryan Khan narcotics case NCB report said Many irregularities in investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे