अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया मीम, लोगों ने लगा दी क्लास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 2, 2020 05:20 PM2020-02-02T17:20:12+5:302020-02-02T17:20:12+5:30

चीन में फैले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

arshad warsi trolled after share funny meme on coronavirus | अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया मीम, लोगों ने लगा दी क्लास

अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया मीम, लोगों ने लगा दी क्लास

Highlightsचीन में फैली भयावह बीमारी कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है चीन की सीमा से बाहर भारत समेत कई देशों में यह बीमारी फैल चुकी है।


चीन में फैली भयावह बीमारी कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन की सीमा से बाहर भारत समेत कई देशों में यह बीमारी फैल चुकी है। भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।  केरल में इस बीमारी से पीड़ित मरीज दो लोगों के बारे में पता चला है। इन दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि ये दोनों लोग चीन में बीमारी फैलने के बाद वहां से वापस देश लौटे हैं।   

बता दें कि चीन में फैले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वुहान से भारतियों को देश वापस लाया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्विटर पर कोरोना वायरस को लेकर अपनी मूवी मुन्ना भाई एमबीबीएस के कुछ फनी सीन शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि मेरे दोस्‍त ने मुझे कुछ वैल्‍यूएबल इंफो भेजा है।

अरशद वारसी की ओर से शेयर किए गए फनी मीम में 'मुन्‍ना भाई एमबीबीएस' के चार स्‍क्रीन शॉट हैं।इसके ऊपर लिखा है, 'कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए ये तरीके हैं। इसमें एक चीनी व्‍यक्ति को उठाकर अस्‍पताल ने जाने वाला दृष्‍य है।अब इसको लेकर वह जमकर ट्रोल हो गए हैं।




चीन के एनएससी के अनुसार सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है। आयोग ने बताया कि शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए। उसने बताया कि शनिवार को 315 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 85 लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग ने बताया कि कुल 2,110 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और कुल 19,544 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने का संदेह है।

Web Title: arshad warsi trolled after share funny meme on coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे