एक लाख रुपए का बिजली का बिल देख उड़े अरशद वारसी के होश, फैंस से कहा- मेरी पेटिंग खरीद लो अगली बार बेचनी पड़ेगी किडनी

By अमित कुमार | Published: July 6, 2020 01:20 PM2020-07-06T13:20:45+5:302020-07-06T13:20:45+5:30

अरशद वारसी ने बिजली के बिल से जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनके पास एक महीना का एक लाख बिजली का बिल आया है।

Arshad Warsi asks people to buy his painting so he can pay his electricity bill | एक लाख रुपए का बिजली का बिल देख उड़े अरशद वारसी के होश, फैंस से कहा- मेरी पेटिंग खरीद लो अगली बार बेचनी पड़ेगी किडनी

गंभीर और जटिल किरदार करना चाहते थे अरशद वारसी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअरशद ने बताया कि उन्हें बिजली का बिल 1 लाख रु. से ज्यादा आया है। बिल भरने के लिए उन्होंने ट्विटर पर मजेदार बात भी कही है। अरशद ने अपने ट्वीट में जनता से अपील की है कि वह उनकी पेंटिंग खरीदें, क्योंकि उन्हें बिजली का बिल भरना है।

इस महीने आए बिजली के भारी-भरकम बिल ने सबके होश उड़ा दिए हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने अपने बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे। इनमें अब अभिनेता अरशद वारसी का नाम भी शामिल हो गया है। अरशद ने बताया कि उन्हें बिजली का बिल 1 लाख रु. से ज्यादा आया है। बिल भरने के लिए उन्होंने ट्विटर पर मजेदार बात भी कही है। 

अरशद ने अपने ट्वीट में जनता से अपील की है कि वह उनकी पेंटिंग खरीदें, क्योंकि उन्हें बिजली का बिल भरना है। अगले बिल को भरने के लिए वह अपनी किडनी रख रहे हैं। अरशद ने लिखा, ''जनता कृपया मेरी पेंटिंग खरीदो, मुझे अपना बिजली बिल भरना है। अगले बिल के लिए मुझे किडनी को रखना होगा।'' अभिनेता का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

फैने ने पेंटिंग को लेकर कही यह बात

एक शख्स ने लिखा, ''सर, आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे मेरी किडनी बेचनी पड़ेगी।'' शख्स के इस ट्वीट पर अरशद ने हंसते हुए रिएक्ट किया। बता दें कि पिछले दिनों अरशद की नई वेब सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। काफी सराहना बटोर रहे वेब सीरीज ‘असुर’ में अरशद का किरदार भी लोगों का काफी पसंद आया था। बहुत कम ऐसा होता है जब अरशद इस तरह के किरदार में नजर आते हैं। 

गंभीर और जटिल किरदार करना चाहते थे अरशद वारसी

अरशद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘असुर’ ने उन्हें उनके ‘कॉमिक जोन’ से निकलने का मौका दिया। उन्होंने बताया कि दो चीजों ने उन्हें ‘असुर’ में काम करने के लिए मजबूर किया। पहली इसकी पटकथा बहुत रोमांचक है और दूसरी कि यह एक कॉमेडी किरदार नहीं था। यह एक गंभीर, जटिल किरदार था। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने 70-80 फिल्में की हैं जिनमें लगभग 50 कॉमेडी फिल्में हैं।

Web Title: Arshad Warsi asks people to buy his painting so he can pay his electricity bill

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे