दिल्ली हिंसा: अनुराग कश्यप ने साधा अमित शाह पर निशाना, कहा- होम मिनिस्टर सॉरी बोल देंगे तो प्रॉब्लम…

By अमित कुमार | Published: February 26, 2020 02:04 PM2020-02-26T14:04:31+5:302020-02-26T14:11:27+5:30

दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सॉरी कह देंगे तो आधी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।

Anurag Kashyap Said Half our problems would be solved if Home Minister Amit Shah says sorry | दिल्ली हिंसा: अनुराग कश्यप ने साधा अमित शाह पर निशाना, कहा- होम मिनिस्टर सॉरी बोल देंगे तो प्रॉब्लम…

गृह मंत्री अमित शाह और बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप।

Highlightsदिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में बुधवार तक कम से कम 20 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में बुधवार तक कम से कम 20 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।

इस हिंसा को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सॉरी कह देंगे तो आधी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। दरअसल, अनुराग कश्यप तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे। इसी दौरान उनसे दिल्ली हिंसा को लेकर मीडिया ने सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर होम मिनिस्टर सॉरी बोल देंगे तो दुनिया में हमारी आधी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।'

केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन पर कही यह बात

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर जमकर तंज कसा है। भीड़ में ज्यादात्तर जेएनयू के छात्र, एलुमिनाई एसोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल थे। इन छात्रों ने अरविंद केजरीवाल का घेराव किया था।  अनुराग ने अपने ट्वीट में इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया है। अनुराग ने लिखा है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पानी के कैनन का इस्तेमाल किया गया। वाटर कैनन को आग बुझाने और दंगे रोकने के बेहतर उपयोग के लिए रखा जा सकता था। लेकिन यह प्राथमिकता नहीं हो सकती। यह सभी एक ही हैं।

दिल्ली के CM केजरीवाल पर भी फूटा गुस्सा

इससे पहले अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था ना ? अभी कहाँ है अरविंद केजरीवाल और उनके आप? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या अमित शाह ने खरीद लिया है AAP खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो।

Read in English

Web Title: Anurag Kashyap Said Half our problems would be solved if Home Minister Amit Shah says sorry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे