बेटी के साथ रिश्ते पर अनुराग कश्यप ने कहा- आलिया ने उन्हें एक बेहतर पिता बनना सिखाया
By शिवेंद्र राय | Published: January 30, 2023 05:35 PM2023-01-30T17:35:33+5:302023-01-30T17:38:29+5:30
आजकल अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में एक साक्षात्कार के दौरान अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया के साथ रिश्ते पर बात की और कहा कि आलिया ने उन्हें एक बेहतर पिता बनना सिखाया।

अनुराग कश्यप ने की बेटी आलिया के साथ रिश्ते पर बात
नई दिल्ली: पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब अपनी बेटी आलिया कश्यप के लेकर खूब सारी बात की है। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया स्टार हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए जानी जाती हैं।
मिड-डे को दिए एक साक्षात्कार में अनुराग ने कहा, "मैं एयरपोर्ट या कहीं भी जाता हूं तो लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि हम आपकी बेटी के बड़े फैन हैं। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोग मेरे पास पहुंचे हैं और कहा है कि वह जो कर रही हैं, उस पर उन्हें गर्व है।"
अनुराग कश्यप अपनी पूर्व पत्नी और आलिया की मां से तब अलग हो गए थे जब आलिया सिर्फ 5 साल की थीं। अनुराग कश्यप ने बताया कि आलिया चाहती थी कि एक पिता के रूप में मैं उसे और ज्यादा समय दूं। वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई थी लेकिन उसने कभी इसे व्यक्त नहीं किया। अनुराग ने कहा कि एक दिन आलिया ने मुझे बताया कि कैसे उसे अपने जीवन में मेरी जरूरत है।अनुराग कश्यप कहते हैं कि आलिया ने उन्हें एक बेहतर पिता बनना सिखाया।
इस साक्षात्कार में अनुराग ने हाल ही रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान और उससे जुड़े विवाद पर भी बात की। अनुराग ने कहा, "शाहरुख सबसे मजबूत रीढ़ के आदमी हैं। साथ ही सबसे ज़्यादा लचीला और सत्यनिष्ठ भी जो इतना सब होने के बावजूद भी शांत रहे। उन्होंने अपने काम के ज़रिए स्क्रीन पर बोला। ये बहुत खूबसूरत है। शाहरुख स्क्रीन पर खूब ज़ोरदार बोले और सिखाया कि अपने काम से बोलो, फालतू का मत बोलो।"
बता दें कि आजकल अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला और करन मेहता मुख्य भूमिकाओं में हैं। 3 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में विकी कौशल भी एक छोटी भूमिका निभाते दिखेंगे।