पहले एक्टर फिर डायरेक्टर और अब पेंटर कि जिंदगी जी रहे हैं अमोल पालेकर, जन्मदिन पर विशेष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2021 04:13 PM2021-11-24T16:13:29+5:302021-11-24T16:20:09+5:30

अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच आके अपनी सीधी साधी छवि से दर्शकों का मन मोहने वाले अमोल पालेकर आज ही के दिन पैदा हुए थे।

Amol Palekar is living the life of first actor then director and now painter | पहले एक्टर फिर डायरेक्टर और अब पेंटर कि जिंदगी जी रहे हैं अमोल पालेकर, जन्मदिन पर विशेष

अमोल पालेकर

Highlightsअमोल पालेकर ने दो शादियां कीं जिनसे उन्हें बेटी शलमाली और समीहा हुईंअदाकारी के अलावा उन्‍होंने कैमरे के पीछे भी गजब की क्रिएटिविटी दिखाई हैं

नमस्कार, आदाब, दोस्तों आज जन्मदिन है उस कलाकार का जिसने एंग्री यंग मैन के जमाने में अपने कॉमन मेन की छवि से वो कमाल किया था जिसे दोहराना आज भी बड़ा मुश्किल लगता है। अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच आके अपनी सीधी साधी छवि से दर्शकों का मन मोहने वाले अमोल पालेकर आज ही के दिन पैदा हुए थे।

एक जमाने में अपनी अदाकारी से रुपहले पर्दे पर जलवा बिखेरने वाले अमोल अब एक पेंटर की जिंदगी गुजार रहे हैं। हालाकि उन्होंने ये किसी मजबूरी में नहीं किया। उनका कहना है कि पेंटिंग उनका पहला प्‍यार था। उन्‍होंने जेजे स्‍कूल ऑफ फाइन आर्ट्स से पोस्‍ट ग्रैजुएशन के बाद बतौर पेंटर अपने करियर की शुरूआत की थी मगर एक दिलचस्प वाकया की वजह से वे एक्‍टर बन गए।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि अमोल पालेकर की गर्लफ्रेंड थिएटर में दिलचस्‍पी रखती थीं और जब वो थिएटर में रिहर्सल करती तो अमोल भी वहां जाया करते थें, इसी सिलसिले में एक दिन थिएटर में सत्‍यदेव दुबे की नजर उन पर पड़ी और दुबे ने उन्‍हें मराठी नाटक  'शांताता कोर्ट चालू आहे' में बतौर एक्टर शामिल किया।

अमोल काफी सोच-समझ कर फिल्‍में करते थे, एक इंटरव्‍यू  के दौरान उन्होंने कहा कि मै दस में से नौ फिल्में रिजेक्ट कर देता था। उनकी इस बेहद संजीदा चुनाव का ही फल है कि उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। कहा जाता है कि अमोल की फिल्म देखने के बाद बिग बी भी अमोल पालेकर के एक्टिंग के कायल हो गए थे।

अमोल पालेकर ने दो शादियां कीं जिनसे उन्हें बेटी शलमाली और समीहा हुईं। अदाकारी के अलावा उन्‍होंने कैमरे के पीछे भी गजब की क्रिएटिविटी दिखाई हैं, अमोल पालेकर ने आकृत, थोड़ा सा रूमानी हो जाए, दायरा, कैरी, पहेली आदि फिल्‍मों और कच्‍ची धूप, नकाब, मृगनयनी जैसे टीवी सीरियलों का सफल डायरेक्शन किया।

Web Title: Amol Palekar is living the life of first actor then director and now painter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे