Highlightsअस्पताल से बाहर आने के साथ ही अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को थैंक्यू कहा। पिता को लेकर अभिषेक बच्चन लिखते हैं कि मेरे पिता की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।कोविड-19 से पीड़ित ऐश्वर्या और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को 17 जुलाई को नानावती अस्पताल के पृथक वास में भेजा गया था।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 21 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर जाने की इजाजत मिल गई। 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से बाहर आने के साथ ही अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को थैंक्यू कहा।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ' मैं कोरोना निगेटिव आया हूं। अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर में क्वारंटीन हूं। भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद, करीबियों और फैन्स की दुआ भी रही। नानवटी अस्पताल की नर्सिंग बेहतरीन थी और सभी ने बहुत ध्यान रखा। उन्हीं की वजह मैं ये दिन देख पा रहा हूं। अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
घर पर रहकर आराम करेंगे अमिताभ बच्चन
वहीं पिता को लेकर अभिषेक बच्चन लिखते हैं कि मेरे पिता की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वह घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और दुआओं का शुक्रिया। इसके साथ ही अभिषेक ने बताया की अभी वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इसका मतलब है कि अभिषेक को अभी कुछ दिन और अस्पताल में ही गुजारने होंगे।
ऐश्वर्या और आराध्या पहले हो चुकी हैं डिस्चार्ज
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली तो उनके आंसू छलक आए। कोविड-19 से पीड़ित ऐश्वर्या और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को 17 जुलाई को नानावती अस्पताल के पृथक वास में भेजा गया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
Web Title: Amitabh Bachchan Tweet After discharged from hospital after testing negative for Covid-19