अमिताभ बच्चन के घर ‘प्रतीक्षा’पर चलेगा बीएमसी का हथौड़ा, जानिए क्यों

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2019 03:42 PM2019-05-04T15:42:53+5:302019-05-04T15:42:53+5:30

मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने प्रतिक्षा बंगले के कंपाउंड को तोड़ने के लिए अमिताभ बच्चन को नोटिस जारी किया।

amitabh bachchan pratiksha may come under road widening project bmc sent notice to him | अमिताभ बच्चन के घर ‘प्रतीक्षा’पर चलेगा बीएमसी का हथौड़ा, जानिए क्यों

अमिताभ बच्चन के घर ‘प्रतीक्षा’पर चलेगा बीएमसी का हथौड़ा, जानिए क्यों

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बुरी खबर है।  जिस बंगले(प्रतीक्षा) के बाहर उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं उसका कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा।

खबर के अनुसार मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने प्रतिक्षा बंगले के कंपाउंड को तोड़ने के लिए अमिताभ बच्चन को नोटिस जारी किया। अमिताभ का ये बंगला जुहू संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर है। अमिताभ का यह बंगला जहां खड़ा है उसके सामने 45 फीट चोड़ी सड़क है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम होने से जाम की समस्या इलाके में खासा रहती है। 

अब पूरे इलाके की सड़क 45 से 6- फीट की जाएगी। ऐसे में बिगबी के घर का कुछ हिस्सा इसके के लिए तोड़ा जाएगा। महानायक को घर तोड़ने का नोटिर थमा दिया गया है कि अगर उन्होने कंपाउंड को ख़ुद नहीं तोड़ा तो बीएमसी अपनी कार्यवाही करेगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले अमिताभ के बंगले के पास ही उद्योगपति सत्यमूर्ति के बंगले की दीवार पर बीएमसी ने अपना हथोड़ा चला दिया। 


वहीं, अभी तक इस प्रकरण पर प्रतीक्षा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जहां तक है प्रतीक्षा को अंसैधानिक तौर पर नहीं बनाया होगा। देखना ये भी होगा कि अब बिगबी के घर का कितना हिस्सा जाएगा।

Web Title: amitabh bachchan pratiksha may come under road widening project bmc sent notice to him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे