ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- उनके जैसा कोई नहीं था

By भाषा | Published: May 1, 2020 03:47 PM2020-05-01T15:47:50+5:302020-05-01T15:47:50+5:30

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के चलने की अद्भुत शैली के बारे में भी लिखा और कहा कि यह उनके दिवंगत दादा, प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर से मिलती-जुलती थी।

Amitabh Bachchan pens emotional note on Rishi Kapoor death | ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- उनके जैसा कोई नहीं था

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsऋषि कपूर दो साल से ल्यूकेमिया रोग से जूझ रहे थे और बृहस्पतिवार सुबह यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में 67 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। बच्चन ने याद करते हुए कहा कि पर्दे से इतर कपूर का अंदाज सेट पर चुलबुला रहता था, जो सबको पसंद आता था।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ बिताए पलों को याद करते हुए दिल को छू लेने वाला एक नोट लिखा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उन्हें रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) होने का पता चलने तक की बातों का जिक्र है। कपूर दो साल से ल्यूकेमिया रोग से जूझ रहे थे और बृहस्पतिवार सुबह यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में 67 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। 

बच्चन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और कहा, “वह चले गए...ऋषि कपूर...चले गए...अभी-अभी उनका निधन हो गया...मैं सदमे में हूं।” लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था। बाद में रात में, बच्चन ने अपने ब्लॉग पर उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने पहली बार कपूर को उनके पिता, दिग्गज अभिनेता राज कपूर के चेम्बूर स्थित घर में देखा था। 

उन्होंने लिखा, “उन्हें चेंबूर में उनके घर देवनार कॉटेज में देखा था, युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था, जब मुझे राज जी के घर एक शाम आमंत्रित होने का सौभाग्य मिला था।” बच्चन ने कहा कि उन्होंने कपूर को अक़सर आर. के. स्टूडियो में देखा था, जहां उन्हें उनकी पहली फिल्म “बॉबी’’ के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। 

अभिनेता ने कपूर के चलने की अद्भुत शैली के बारे में भी लिखा और कहा कि यह उनके दिवंगत दादा, प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर से मिलती-जुलती थी। कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बच्चन ने कहा, “जब वह अपनी पंक्तियां बोलते थे, आपको उनके हर शब्द पर यकीन हो जाता था, उसका कोई विकल्प नहीं था और उनकी असलियत सवालों से परे थी।” 

उन्होंने कहा, “उनके जैसा कोई नहीं था जो गीत के बोल पर उनकी तरह पूरी निपुणता से होंठ हिला सके।” बच्चन ने याद करते हुए कहा कि पर्दे से इतर कपूर का अंदाज सेट पर चुलबुला रहता था, जो सबको पसंद आता था। 

Web Title: Amitabh Bachchan pens emotional note on Rishi Kapoor death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे