VIDEO: जब अमिताभ बच्चन ने नानावती के डॉक्टर्स और स्टाफ से कहा था- आप न होते तो जाने इंसानियत कहां जाती

By अमित कुमार | Published: July 12, 2020 07:03 AM2020-07-12T07:03:30+5:302020-07-12T07:03:30+5:30

कोरोना वायरस को लेकर अमिताभ बच्चन शुरू से ही लोगों को सतर्क करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने समय-समय वीडियो के जरिए फैंस को इस महामारी से लड़ने की हिम्मत दी है।

Amitabh Bachchan lauds efforts of nanavati hospital doctors and medical staff video viral | VIDEO: जब अमिताभ बच्चन ने नानावती के डॉक्टर्स और स्टाफ से कहा था- आप न होते तो जाने इंसानियत कहां जाती

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी कोरोना होने की जानकारी। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsकुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन इस अस्पताल को लेकर एक वीडियो शेयर किया था।अमिताभ ने अपने वीडियो में डॉक्टरों, नर्सों और पूरे मेडिकल स्टाफ की बहुत तारीफ की थी। अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक बार फिर यह वीडियो चर्चा में आ गया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चनकोरोना वायरस की चपेटे में आ गए हैं। शनिवार को अमिताभ ने ट्वीटर पर खुद इस बात की जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन इस अस्पताल को लेकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने वहां के डॉक्टर और बाकी स्टाफ की जमकर तारीफ की थी। 

अमिताभ ने अपने वीडियो में कहा था कि मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के आगे नतमस्तक हूं। अस्पताल में काम करने वालों में ईश्वर का रूप है। मंदिर इसलिए बंद हैं क्योंकि भगवान सफेट कोट पहनकर अस्पतालों में काम कर रहे हैं। आप न होते तो जाने इंसानियत कहां जाती। अमिताभ ने अपने वीडियो में डॉक्टरों, नर्सों और पूरे मेडिकल स्टाफ की बहुत तारीफ की थी। 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक बार फिर यह वीडियो चर्चा में आ गया है। अमिताभ ने कोरोना होने के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘ जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ हालांकि अब उनके परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

अभिषेक बच्चन कर रहे हैं नियमों का पालन

वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।’’

Web Title: Amitabh Bachchan lauds efforts of nanavati hospital doctors and medical staff video viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे