अमिताभ बच्चन की इस फिल्म पर लगा चोरी का आरोप, बिग बी समेत तीन लोगों को मिला नोटिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 18, 2019 09:28 AM2019-11-18T09:28:16+5:302019-11-18T09:28:16+5:30

अमिताभ बच्चन एक से एक नायाब फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ एक बार फिर से एक नई फिल्म लेकर फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं।

amitabh bachchan film jhund and team face notice for copyright | अमिताभ बच्चन की इस फिल्म पर लगा चोरी का आरोप, बिग बी समेत तीन लोगों को मिला नोटिस

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म पर लगा चोरी का आरोप, बिग बी समेत तीन लोगों को मिला नोटिस

Highlightsअमिताभ बच्चन एक के बाद एक फिल्म के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं। अमिताभ जल्द एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन एक के बाद एक फिल्म के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं। अमिताभ जल्द एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाले हैं। बिग बी इस बार झुंड फिल्म ले कर आ रहे रहे हैं। ऐसे में झुंड रिलीज से पहले ही कानूनी विवादों में फंस गई है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन को कॉपीराइट उलंघन के तहत फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने नोटिस भेजा है।

फिल्म मेकर ने आईएनएस को इंटरव्यू में बताया है कि उनको नोटिस का जवाब केवल टीसीज के द्वारा मिला है।नंदी चिन्नी कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने उनको धोखा दिया है। इतना ही नहीं नहीं वह फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बारे में भी फिलहाल सोच रहे हैं।

उनका कहना है कि 2017 में फिल्म बनाने के अधिकार उन्होंने खरीदे थे। जो स्लम सॉकर खिलाड़ी थे और होमलेस वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान थे।नंदी चिन्नी कुमार ने नागपुर की एक बस्ती में पैदा हुए अखिलेश के जीवन पर स्लम सॉकर नामक बाइलिंग्वल फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई थी। अखिलेश नेश में चूर रहने वाला इंसान था। 

लेकिन फुटबॉल से उसका प्यार कापी तगड़ा था। इसी दिलचस्पी ने उसकी जिंदगी बदल दी और वह होमलेस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान बने थे।

 निर्देशक ने 11 जून, 2018 को तेलंगाना सिनेमा राइटर्स एसोसिएशन के साथ कहानी और पटकथा को रजिस्टर्ड करने का दावा किया है। जबकि मराठी निर्देशक नागराज मंजुले ने विजय बरसे के जीवन पर एक फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे , जो अखिलेश के कोच थे।इसी बात पर कुमार ने कथित तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने की बात कही है। 

Web Title: amitabh bachchan film jhund and team face notice for copyright

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे