पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए 5-5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन

By मेघना वर्मा | Published: February 16, 2019 04:14 PM2019-02-16T16:14:46+5:302019-02-16T16:14:46+5:30

अमिताभ बच्चन के एक स्पोकपर्सन ने बताया है कि हां मिस्टर बच्चन शहीद हुए जवानों को 5-5 लाख रुपये देंगे। मगर सभी घरवालों तक ये मदद पहुंचे इसके लिए वो सही मार्ग की तलाश कर रहे हैं।

amitabh bachchan donate 5 lakh rupees families of crpf martyr pulwama terror attack | पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए 5-5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए 5-5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन

पूरा देश इस समय पुलवामा में हुए आतंकी हमले के आक्रोश में जी रहा हैं। जहां एक ओर जवानों का अंतिम संस्कार चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति भी लोग संवेदनशीलता जता रहे हैं। ऐसे में बॉलिवुड के शहनशाह की ओर से खबर आई है कि शहीद हुए जवानों के परिवार को बिग बी 5 लाख रूपये डोनेट करेंगे। 

इस समय देश में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले से बॉलीवुड भी अछूता हीं रह गया है। एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर और साहित्यकार सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन पैसों को डोनेट करने के लिए भारत सरकार की मदद मांग रहे हैं। ताकि सभी शहीदों के घर तक ये मदद पहुंचायी जा सके। 

रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन के एक स्पोकपर्सन ने बताया है कि हां मिस्टर बच्चन शहीद हुए जवानों को 5-5 लाख रुपये देंगे। मगर सभी घरवालों तक ये मदद पहुंचे इसके लिए वो सही मार्ग की तलाश कर रहे हैं। बता दें अमिताभ बच्चन ने भी इस हमले के चलते अपने सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है।

रिपोर्ट है कि क्रिकेटर विराट कोहली के फाउंडेशन इवेंट में स्पेशल गेस्ट के रूप में बिग बी को जाना था। ये कार्यक्रम आज यानी 16 फरवरी को होना था मगर अब इस कार्यक्रम में अमिताभ शामिल नहीं होंगे। वहीं महाराष्ट्र के जवानों की परिवार की मदद के लिए भी अमिताभ बच्चन आगे आए हैं। 

Web Title: amitabh bachchan donate 5 lakh rupees families of crpf martyr pulwama terror attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे