सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन से कहा- आप अपना पैसा दान क्यों नहीं कर देते? बिग बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By अमित कुमार | Published: August 6, 2020 11:14 AM2020-08-06T11:14:37+5:302020-08-06T11:14:37+5:30

अमिताभ बच्चन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और घर पर ही आराम फरमा रहे हैं। लंबे समय से वह कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे।

Amitabh Bachchan blasts troll who asked him to donate extra wealth | सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन से कहा- आप अपना पैसा दान क्यों नहीं कर देते? बिग बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दान करने के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने दिया शानदार जवाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअस्पताल में रहने के दौरान भी अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। हाल ही में एक यूजर ने पैसों को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की है।अमिताभ बच्चन को इस तरह के सवालों का सामना अक्सर सोशल मीडिया पर करना पड़ता है।


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों ही नानावती अस्पताल से कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। अस्पताल में रहने के दौरान भी अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। वह अपने हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते थे। इस दौरान एक यूजर ने उन्हें यह तक कह दिया था कि आप कोरोना से मर क्यों नहीं जाते? इस पर बिग बी ने शानदार जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी थी। 

अब एक और यूजर ने पैसों को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की है। जिसका अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। एक यूजर ने बिग बी से सवाल करते हुए कहा, 'आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके वॉलेट में भगवान की कृपा है। आपको उदाहरण सेट करना चाहिए। बोलना आसान होता है, लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है।'

दान करने के सवाल पर अमिताभ ने दिया शानदार जवाब

बिग बी को यूजर की ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत ही उसके साथ अपने दान किए हुए लिस्टों की जानकारी शेयर कर दी। अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है। मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं। बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। 2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी।'

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से पूछ जाते रहे हैं ऐसे सवाल

इसके अलावा भी अमिताभ ने और भी कई बातों का जिक्र किया। जिसके बाद यूजर का किसी तरह का कोई रिप्लाई नहीं आया और उसकी बोलती बंद हो गई। अमिताभ बच्चन को इस तरह के सवालों का सामना अक्सर सोशल मीडिया पर करना पड़ता है, लेकिन वह अधिकतर समय चुप ही रहते हैं। 

Web Title: Amitabh Bachchan blasts troll who asked him to donate extra wealth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे