अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का ऑफीशियल आस्ट्रेलियन होगा प्रीमियर, मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में इसकी स्पेशल इंडिपेंडेंस डे होगी स्क्रीनिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2019 12:39 PM2019-07-23T12:39:58+5:302019-07-23T12:39:58+5:30

भारत द्वारा खुद को चन्द्रयान 2 के चमत्कार हेतु तैयार करने के साथ ही इस स्वतंत्रता दिवस पर देश को उस अविश्वसनीय कहानी के बारे में बताया जाएगा कि भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने किस तरह देश के पहले इंटरप्लेनेटरी मिशन को क्रैक किया

Akshay Kumar's film Mission Mangal will be an Official Australian premiere and will be screening special Independence Day at the Indian Film Festival of Melbourne. | अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का ऑफीशियल आस्ट्रेलियन होगा प्रीमियर, मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में इसकी स्पेशल इंडिपेंडेंस डे होगी स्क्रीनिंग

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का ऑफीशियल आस्ट्रेलियन होगा प्रीमियर, मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में इसकी स्पेशल इंडिपेंडेंस डे होगी स्क्रीनिंग

भारत द्वारा खुद को चन्द्रयान 2 के चमत्कार हेतु तैयार करने के साथ ही इस स्वतंत्रता दिवस पर देश को उस अविश्वसनीय कहानी के बारे में बताया जाएगा कि भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने किस तरह देश के पहले इंटरप्लेनेटरी मिशन को क्रैक किया। विद्या बालन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल में यह राज़ खुलेगा, जो इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है।

 साहस की थीम के मद्देनजर मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल एचओवायटीएस चाडस्टोन में फिल्म का ऑफीशियल ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर होस्ट करेगा। संयोगवश इस फिल्म का यह पहला फेस्टीवल प्रीमियर भी होगा।

 यह साइंस-फिक्शन अदम्य मानवीय भावना, नारी शक्ति और देशभक्ति के जज़्बे का एक जश्न है, जो इस एक ही फिल्म में समाया हुआ है। खुद अक्षय ने इसे अपने करियर की सबसे मर्मस्पर्शी फिल्म करार दिया है। यह फिल्म मोटे तौर पर उन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों, जिन्होंने 2014 में मार्स ऑर्बिटर मिशन में अपना योगदान दिया था, की कहानी पर आधारित है और यह रिलीज होने से पहले ही बड़ी हलचल पैदा कर रही है। अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी के चलते सुर्खियों में आई फिल्म की स्टार कास्ट में तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी शामिल हैं। एक कमर्शियल पॉटबॉइलर के रूप में डिजाइन की गई यह फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी है, जो विदेशों में भी भारतीय दर्शकों को अपने साथ जोड़ लेगी।

 अपनी घरेलू रिलीज़ की पूर्व संध्या पर इतने बड़े पैमाने की व्यावसायिक फिल्म का किसी फेस्टीवल में प्रीमियर होना असाधारण घटना है, लेकिन आईएफएफएम ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए दिल को छू लेने वाली कहानियां पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध था।

Web Title: Akshay Kumar's film Mission Mangal will be an Official Australian premiere and will be screening special Independence Day at the Indian Film Festival of Melbourne.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे