ट्रैफिक पुलिस बनकर अक्षय कुमार ने लगाई नियम तोड़ने वालों की क्लास, कहा- 'सड़क किसी के बाप की नहीं है'

By विवेक कुमार | Published: August 15, 2018 12:35 PM2018-08-15T12:35:11+5:302018-08-15T12:46:41+5:30

सरकार ने अक्षय कुमार को सड़क सुरक्षा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। जिसका मकसद देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

Akshay Kumar turns traffic cop to promote road safety | ट्रैफिक पुलिस बनकर अक्षय कुमार ने लगाई नियम तोड़ने वालों की क्लास, कहा- 'सड़क किसी के बाप की नहीं है'

ट्रैफिक पुलिस बनकर अक्षय कुमार ने लगाई नियम तोड़ने वालों की क्लास, कहा- 'सड़क किसी के बाप की नहीं है'

मुंबई, 15 अगस्त: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रैफिक पुलिस बनकर सबको ट्रैफिक रूल्स बता रहे हैं।  इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में अक्षय की दमदार एक्टिंग के साथ आपको सोशल मैसेज भी मिलेगा। अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए रोड सेफ्टी के बारे में बताया और लिखा, ''अपना और दूसरों का खयाल रखें, क्योंकि रोड किसी के बाप की नहीं होती।''

वीडियो में गाड़ी पर सवार एक आदमी अपने परिवार के साथ लोकमान्य तिलक मार्ग की नो एंट्री में घुस जाता है। जिसके बाद उसके सामने ट्रैफिक ऑफिसर बने अक्षय कुमार आ जाते हैं और उस आदमी को देखते ही लोकमान्य तिलक की तारिफ करना शुरू कर देते हैं, ये समझकर कि वह उनका बेटा है। तारीफ करते हुए आखिर में अक्षय उस आदमी से कहते हैं कि आज सुबह ही वह उनके पिता की तस्वीर पर हार चढ़ाकर आए हैं, जिसके बाद वह आदमी कहता है कि उसके पिता जिंदा हैं।


इस पर अक्षय कुमार का जवाब आता है- 'क्या यह आपके बाप की रोड नहीं है? तो फिर नो एंट्री में एंट्री क्यों ली आपने?' यह बात कहते हुए अक्षय कुमार उस आदमी का चालान काटते हैं और ट्रैफिक रूल्स के लिए सतर्क कर कहते हैं कि रोड किसी के बाप की नहीं होती। 

बता दें कि सरकार ने अक्षय कुमार को सड़क सुरक्षा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। जिसका मकसद देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

Web Title: Akshay Kumar turns traffic cop to promote road safety

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे