अक्षय कुमार ने कोरोना संकट के बीच शुरू की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग, देखिए वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: August 20, 2020 08:18 PM2020-08-20T20:18:09+5:302020-08-20T20:18:09+5:30

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना संकट के बीच फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी।

Akshay Kumar Resumes Shoot Of Bell Bottom With New Norms | अक्षय कुमार ने कोरोना संकट के बीच शुरू की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग, देखिए वीडियो

अक्षय कुमार ने कोरोना संकट के बीच शुरू की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग, देखिए वीडियो

Highlightsइस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। रंजीत एम तिवारी फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि इसका निर्माण वाशु और जैकी भगनानी के साथ निखिल आडवाणी कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नए दिशा-निर्देशों के साथ एक बार फिर शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक नई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। 

इस वीडियो में अक्षय कह रहे हैं, 'लाइट, कैमरा, मास्क ऑन एंड एक्शन।' वीडियो में अक्षय कुमार ब्लैक कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी के बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- बेलबॉटम के सेट पर सभी नए सामान्यों का पालन किया जा रहा है। यह मुश्किल वक़्त है, लेकिन काम तो जारी रखना होगा। आपके प्यार और शुभकामनाओं की दरकार।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी को असीम अरोड़ा और परवीज़ शेख ने लिखी है। अगले साल 2 अप्रैल को फिल्म 'बेलबॉटम' रिलीज होगी। रंजीत एम तिवारी फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि इसका निर्माण वाशु और जैकी भगनानी के साथ निखिल आडवाणी कर रहे हैं।

Web Title: Akshay Kumar Resumes Shoot Of Bell Bottom With New Norms

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे