लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग, कोरोना के बीच ऐसा था सेट का नजारा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 26, 2020 08:09 AM2020-05-26T08:09:22+5:302020-05-26T08:34:47+5:30

सोमवार को अक्षय कुमार निर्देशक आर बाल्की के साथ मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो में सेट पर नज़र आये। इस दौरान की दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

/akshay-kumar-r-balki-shoot-for-coronavirus-awareness-campaign-at-mumbai-studio/ | लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग, कोरोना के बीच ऐसा था सेट का नजारा

लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग (फाइल फोटो)

Highlights इन दिनों ना तो फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो पा रही है। लॉकडाउन 4 के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

 कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से फ़िल्म इंडस्ट्री पूरी तरह ठप है।कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Corona Virus Lockdown) के चलते इन दिनों पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री बंद पड़ी है। इन दिनों ना तो फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो पा रही है। मगर, लॉकडाउन 4 के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना के बीच अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू कर दी है। 

 सोमवार को अक्षय कुमार निर्देशक आर बाल्की के साथ मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो में सेट पर नज़र आये। इस दौरान की दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वहीं, कोरोना के बीच सेट की तस्वीरें बता रही हैं कि लॉकडाउन के बाद परिस्थितयां बिल्कुल सामान्य होने तक सेट की तस्वीर कैसी रहने वाली है। 

खबर के अनुसार अक्षय और आर बाल्की ने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लॉकडाउन के बाद ज़िम्मेदारियों पर एक कैंपेन शूट किया है। इस दौरान टीम ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, जिसकी झलक तस्वीरों में दिखाई भी दे रही है। सभी ने मास्क पहने। शरीर का तापमान चेक हुआ। सेट पर एंट्री से पहले लोगों को वहां मौजूदी सेनिटाइज़र मशीन से गुज़रना पड़ता था। साथ ही शूटिंग में कम से कम क्रू को शामिल किया गया।


वहीं, इस पर डायरेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद हम सब की क्या ज़िम्मेदारियां होंगी, इसी विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय का यह एड है। हमें एक बार फिर से काम शुरू करना है।इसके साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग, आउटडोर सेट को सेनिटाइज़ करना, संक्रमण रोकने वाली स्क्रींस और मास्क। हम इन प्रोटोकॉल्स के लिए चंद मिनटों में अभ्यस्त हो जाते हैं। बहुत कम क्रू और कड़ाई से प्रोटोकॉल का पालन किया गया। 

आर बाल्की इससे पहले अक्षय कुमार के साथ पैडमैन और मिशन मंगल जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। फैंस के  अब इस एड के रिलीज होने का इंतजार रहने वाला है।

Web Title: /akshay-kumar-r-balki-shoot-for-coronavirus-awareness-campaign-at-mumbai-studio/

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे