कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए फिर अक्षय कुमार ने बढ़ाया हाथ, मुंबई पुलिस के लिए किया कुछ ऐसा कि हो रही है जमकर तारीफ

By अमित कुमार | Published: August 2, 2020 04:41 PM2020-08-02T16:41:16+5:302020-08-02T16:41:16+5:30

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। केंद्र सरकार इसे रोकने के लिए तरह-तरह का प्रयोग कर रही, लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

Akshay Kumar equips Mumbai Police with heath tracking device | कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए फिर अक्षय कुमार ने बढ़ाया हाथ, मुंबई पुलिस के लिए किया कुछ ऐसा कि हो रही है जमकर तारीफ

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर जताया अक्षय का आभार। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsअक्षय कुमार ने एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार के इस काम को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना वॉरियर्स के लिए लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। कोरोना से लड़ने के लिए मुंबई पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है।  मुंबई पुलिस के लिए अक्षय कुमार कई बार मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अक्षय कुमार ने एक बार फिर मुंबई पुलिस के लिए कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

अक्षय कुमार ने पुलिस को तोहफे के तौर पर फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस दी। इस डिवाइस के जरिए कोविड-19 के लक्षणों का जल्द पता किया जा सकता है महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार ने एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं। 

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर जताया अक्षय का आभार

अक्षय कुमार के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में लिखा, 'आज अक्षय कुमार जी ने मुंबई पुलिस को फिटनेस-हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस सौंपे। यह ऑक्सीजन की लगातार रीडिंग, बॉडी टेम्प और हार्ट रेट के बारे में बताता है और कोविड-19 से लड़ाई में मददगार है। पिछले महीने, अक्षय जी ने नासिक पुलिस को तोहफा दिया था।' अक्षय कुमार के इस काम को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

लगातार मुंबई पुलिस की मदद करते रहे हैं अक्षय

इससे पहले अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड डोनेट किए थे। इससे फील्ड पर रहने वाले वॉरियर्स को कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वह अपने अधिकारियों की सेहत को ट्रैक भी कर सकेंगे। 

Web Title: Akshay Kumar equips Mumbai Police with heath tracking device

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे