अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दान किए 25 करोड़ रुपए, ट्वीट कर कहा- जान है तो जहान है

By अनुराग आनंद | Published: March 28, 2020 06:43 PM2020-03-28T18:43:49+5:302020-03-28T18:43:49+5:30

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग की मुहीम में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Akshay Kumar donated 25 crore rupees for war with Korna virus, tweeting - Jaan hai to jahan hai | अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दान किए 25 करोड़ रुपए, ट्वीट कर कहा- जान है तो जहान है

अक्षय कुमार

Highlightsअक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा: "यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है।अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह वक्त लोगों की जिंदगी से जुड़ी है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं।

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी सरकार को साथ देने के लिए इस मुश्किल वक्त में कई सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम अक्षय कुमार का जुड़ गया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपने धनराशि के जरिए सहयोग की घोषणा की है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग की मुहीम में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा: "यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है। और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें।

बता दें कि अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह वक्त लोगों की जिंदगी से जुड़ी है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं। आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केअर में दान देने की अपील की
देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन को लागू कराने में पूरी ताकत लगा रही हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान देने की अपील है। मोदी ने ट्वीट में दान करने का तरीका बताते हुए लिखा- यह फंड कोरोना जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों से मदद की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है... मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है, कृपया PM-CARES फंड में योगदान करें। यह फंड भी इसी तरह की परेशान करने वाली स्थितियों को पूरा करेगा। 

इसके अलावा, उन्होंने आगे लिखा सभी देशों के लोगों ने COVID-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की। उस भावना का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है। यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

यही नहीं इस गंभीर समय में कोरोना से लड़ाई के लिए बीजेपी ने भी नरेंद्र मोदी सरकार को साथ देने के लिए कमर कस ली है। बीजेपी  अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी एमएलए और सांसद अपने एक महीने का मानदेय या वेतन कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए दान देंगे।

Web Title: Akshay Kumar donated 25 crore rupees for war with Korna virus, tweeting - Jaan hai to jahan hai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे