कोरोना के बीच अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, शुरू किया 'मिशन धारावी'-लोगों से की खास अपील

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 08:53 AM2020-05-28T08:53:50+5:302020-05-28T08:59:00+5:30

देश में तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है।इसकी मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है

ajay devgn has taken the responsibility of 700 families of dharavi mumbai | कोरोना के बीच अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी, शुरू किया 'मिशन धारावी'-लोगों से की खास अपील

अजय देवगन ने उठाई 700 परिवारों की जिम्मेदारी

Highlightsभगवान बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ इन दिनों हर जगह हो रही है।अब लोगों की मदद के लिए अजय देवगन भी सामने आए हैं।

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ इन दिनों हर जगह हो रही है। सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सोनू को अपनी परेशानी बताते हैं और इसके बाद वह उन्हें मदद का भरोसा देते हैं। ऐसा अब तक कई बार हो चुका है।  अब लोगों की मदद के लिए अजय देवगन भी सामने आए हैं। 

देश में तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है।इसकी मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। खुद मदद करने के साथ-साथ उन्होंने लोगों से भी सहायता करने की अपील की है। 

अजय ने कदम उठाते हुए मुंबई के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी में रहने वाले 700 मजदूरों के परिवारों की जिम्मेदारी ले ली है। कुछ वक्त पहले ही अजय देवगन ने प्रवासियों को उनके घर भेजने में मदद कर रहे है अभिनेता सोनू सूद के काम की सराहना की थी। इसके बाद वो खुद भी लोगों की जमीनी स्तर पर मदद को आगे आ गए हैं।

अजय देवगन ने ट्वीट किया, 'धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं आपसे भी दान करने का आग्रह करता हूं।


सोनू सूद की जमकर की तारीफ

इससे पहले अजय देवगन ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'प्रवासी श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित वापस भेजने का आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत सराहनीय है। आपको खूब ताकत मिले सोनू।'

अजय ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की थी। इसके बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए 51 लाख की मदद भेजी थी। सोशल मीडिया पर भी अजय तरह तरह से लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं।
 

Web Title: ajay devgn has taken the responsibility of 700 families of dharavi mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे