अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, नीरज पाण्डे की फिल्म ने तीन दिन में कमाया इतना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 05:16 PM2018-02-19T17:16:37+5:302018-02-19T18:05:16+5:30

कसी हुई फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक नीरज पांडे, जबर्दस्त स्टारकास्ट लेने के बाद भी इस बार बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गए हैं।

Aiyyari Box-office collection: Neeraj Pandey's Manoj Bajpai, Siddharth Malhotra starrer fails at Box Office | अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, नीरज पाण्डे की फिल्म ने तीन दिन में कमाया इतना

अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, नीरज पाण्डे की फिल्म ने तीन दिन में कमाया इतना

निर्देशक नीरज पांडे की अय्यारी बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और शुक्रवार को कमज़ोर ओपेनिंग के बाद फ़िल्म रविवार तक उबर ही नहीं पाई। फ़िल्म ने पहले हफ्ते में 11.70 करोड़ की कमाई की। ये सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली दो फिल्मों की तुलना में सबसे कम ओपनिंग है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अ जेंटलमैन' ने पहले दिन 4.04 करोड़ रुपए कमाये थे और उनकी पिछली रिलीज़ 'इत्तेफाक' ने पहले दिन 4.05 करोड़ रुपए कमाये थे। मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और आदिल हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार भी कमज़ोर स्क्रिप्ट के चलते फ़िल्म को डूबने से नहीं बचा पाए। फ़िल्म समीक्षकों ने भी अय्यारी को नीरज पांडे की अब तक कि सबसे कमज़ोर फ़िल्म बताया है।



 

अय्यारी में नीरज पांडे ने अक्षय कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगीं की अक्षय कुमार और नीरज पांडे के बीच कुछ अनबन है। हालांकि दोनों ने इस बात को नकारा। अक्षय ने नीरज पांडे के साथ स्पेशल 26, बेबी, नाम शबाना फिल्मों में काम किया है। नीरज पांडे के द्वारा निर्मित 'रुस्तम' में भी अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। नीरज पांडे की आखरी फ़िल्म M S Dhoni: The Untold Story बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी। सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था।

अय्यारी एक राजनैतिक थ्रिलर है जो कि देश की रक्षा से जुड़े मुद्दों को उठाती है। मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में भारतीय सेना के अधिकारी का किरदार निभाया है और कैसे ये दोनों मिलकर एक साजिश को बेनकाब करते हैं ये बताने में 2:40 घंटे का समय लिया है।

अय्यारी पहले 26 जनवरी को पैडमैन के साथ रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पद्मावत विवाद के बाद सभी फिल्मों की रिलीज़ तारीखों में बदलाव के चलते इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ाया गया। लेकिन संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार से पेडमैन को पद्मावत के साथ न रिलीज़ करने का आग्रह किया जिसके चलते पेडमैन को 9 फरवरी को रिलीज़ करना सुनिश्चित हुआ।

अय्यारी की रिलीज़ को एक बार फिर आगे बढ़ाया गया लेकिन इस बार 16 फरवरी की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ। शायद अगर फ़िल्म अपनी नियत तारीख़ को ही सिनेमाघरों में लगती तो अच्छा बिज़नेस कर सकती थी।

English summary :
Aiyyari is Neeraj Pandey's return to thrillers after his last outing M S Dhoni: The Untold Story. The film failed to impress the audience. Despite the dream cast of Manoj Vajpayee, Naseeruddin Shah, Anupam Kher and Aadil Hussain, it is the weak script that lets the film down. The 2.40 hour long film could have worked without the songs and better editing.


Web Title: Aiyyari Box-office collection: Neeraj Pandey's Manoj Bajpai, Siddharth Malhotra starrer fails at Box Office

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे