बोले आदित्य नारायण- बड़ा टीवी होस्ट हूं, कोई बकवास म्यूज़िक कॉन्ट्रैक्ट कर के गुलाम नहीं बनना

By अनिल शर्मा | Published: July 29, 2021 04:35 PM2021-07-29T16:35:13+5:302021-07-29T16:51:44+5:30

बकौल आदित्य नारायण- मेरे पास चार प्रोजेक्ट पड़े हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास पहले से ही 4 परियोजनाएं हैं। इसलिए मैं केवल शो निर्माताओं को बताना चाहता था कि मैं अब से अधिक होस्टिंग ऑफ़र स्वीकार नहीं कर पाऊंगा।

Aditya Narayan said I am a big TV host don't become a slave by doing no nonsense music contract | बोले आदित्य नारायण- बड़ा टीवी होस्ट हूं, कोई बकवास म्यूज़िक कॉन्ट्रैक्ट कर के गुलाम नहीं बनना

बोले आदित्य नारायण- बड़ा टीवी होस्ट हूं, कोई बकवास म्यूज़िक कॉन्ट्रैक्ट कर के गुलाम नहीं बनना

Highlightsआदित्य ने कहा, जब उन्होंने बतौर टीवी होस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा तो वे 18 साल के थे सा रे गा मा पा से 7,500 प्रति एपिसोड कमाते थेआदित्य ने कहा- बकवास कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं

मुंबईः सिंगर आदित्य नारायण ने टेलीविज़न होस्ट के तौर पर अपने सफर को लेकर कहा है, चूंकि अब बड़ा टीवी होस्ट बन गया हूं, लोग भूल गए हैं कि मैं एक गायक भी हूं। उन्होंने कहा है कि मेरे पास अपने पर्याप्त संसाधन हैं। बकवास कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं। आदित्य नारायण ने टीवी की शुरुआत सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा से की थी जिसके प्रति एपिसोड के लिए उन्हें 7,500 रुपये मिलते थे।

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा, उनके पास पहले से ही चार प्रोजेक्ट हैं और केवल निर्माताओं को यह बताना चाहते हैं कि वह अब और अधिक होस्टिंग ऑफ़र स्वीकार नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य नारायण ने टीवी से ब्रेक लेने और कुछ बड़ा करने का ऐलान किया था। इस बात पर सिंगर ने कहा कि उन्हें प्रस्तावों को अस्वीकार करने में दुख होता है क्योंकि वह पिछले वाले की तुलना में मोटी रकम कमाते हैं।

बकौल आदित्य नारायण- मेरे पास चार प्रोजेक्ट पड़े हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास पहले से ही 4 परियोजनाएं हैं। इसलिए मैं केवल शो निर्माताओं को बताना चाहता था कि मैं अब से अधिक होस्टिंग ऑफ़र स्वीकार नहीं कर पाऊंगा। मुझे इन प्रस्तावों को अस्वीकार करने के लिए भी दर्द होता है क्योंकि मुझे पहले की तुलना में मोटी रकम की पेशकश की जाती है।

आदित्य ने कहा, जब उन्होंने बतौर टीवी होस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा तो वे 18 साल के थे। और सा रे गा मा पा से 7,500 प्रति एपिसोड कमाते थे। यह उस समय उनके लिए बहुत बड़ी राशि हुआ करती थी। लेकिन अब करोड़ों के ऑफर आते हैं जिन्हें ना कहने में तकलीफ होती है। आदित्य ने कहा कि वे अपने जीवन में एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां वे एक सफल टीवी सेलिब्रिट बनने के बजाय संगीत की दुनिया में जाना ज्यादा पसंद करेंगे। संगीत को अपना पहला प्यार बताते हुए कहा कि आज उनके खुद के पास इतने संसाधन मौजूद हैं कि गुलाम बनने के लिए मजबूर करने वाले उनके बकवास कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं

Web Title: Aditya Narayan said I am a big TV host don't become a slave by doing no nonsense music contract

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे