सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए फिल्म इंडस्ट्री को दोष देना गलत, एक्टर जितेंद्र कुमार ने बताई वजह

By अमित कुमार | Published: June 22, 2020 12:42 PM2020-06-22T12:42:35+5:302020-06-22T12:42:35+5:30

जितेंद्र कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'चमन बहार' की वजह से चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जितेद्र ने अब अपनी बात रखी है।

Actor Jitendra Kumar on why Bollywood should not be blamed for Sushant Singh Rajput tragic death | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए फिल्म इंडस्ट्री को दोष देना गलत, एक्टर जितेंद्र कुमार ने बताई वजह

डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक होना जरूरी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकई लोगों का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में होने वाले भेद-भाव के भेंट चढ़ गए। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से डेब्यू करने वाले जितेंद्र का मानना है कि सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार नहीं है। एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा कि सुशांत की मौत बेहद दुखद और शॉकिंग है।

फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और नेपोटिजम को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से लोग लगातार इस पर बात कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रेटी से लेकर फैंस तक इस मामले पर अपनी बात रख रहे हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में होने वाले भेद-भाव के भेंट चढ़ गए। 

कंगना रनौत से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रेटी सुशांत की मौत के लिए नेपोटिजम को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वहीं एक तबका ऐसा भी है जो सुशांत की मौत के लिए सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार मानती है। एक्टर जितेंद्र कुमार ने अब इस मसले पर अपनी बात रखी है। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से डेब्यू करने वाले जितेंद्र का मानना है कि सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार नहीं है। 

सुशांत की मौत बेहद दुखद और शॉकिंग

एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा कि सुशांत की मौत बेहद दुखद और शॉकिंग है। लेकिन इसके लिए बॉलीवुड को दोष देना गलत होगा। समस्याएं हर जगह होती है। हर इंडस्ट्री में कुछ न कुछ परेशानियों से लोगों को गुजरना पड़ता है। ये बात अलग है कि इंडस्ट्री को हर एक व्यक्ति का ख्याल रखना चाहिए और उसके मुश्किल वक्त में हौसलाअफजाई करनी चाहिए। जैसा सुशांत के साथ नहीं हुआ। 

डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक होना जरूरी

जितेंद्र ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि आज के समय में फिजिकल के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी हो गया है। हर इंसान को इस पर अधिक से अधिक काम करने की आवश्यकता है। दीपिका पादुकोण और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे लगातार सोशल मीडिया पर लोगों को डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोगों को जागरुक होकर इस तरह के कदम को उठाने से बचने की जरूरत है। 

Web Title: Actor Jitendra Kumar on why Bollywood should not be blamed for Sushant Singh Rajput tragic death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे