अनुपम खेर का मोदी सरकार पर तंज! कहा- अपनी छवि बनाने के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ है

By दीप्ती कुमारी | Published: May 13, 2021 08:48 AM2021-05-13T08:48:37+5:302021-05-13T08:48:37+5:30

कोरोना वायरस महामारी में देश की बिगड़ती हालात को देखकर अनुपम खेर ने कहा कि कहीं न कहीं सरकार इस स्थिति से निपटने में लड़खड़ा गई है। उन्होंने कहा कि जीवन में छवि बनाने के अलावा भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण है।

actor anupam kher criticise central government says there is much more to life than image buliding | अनुपम खेर का मोदी सरकार पर तंज! कहा- अपनी छवि बनाने के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअनुपम खेर ने की केंद्र सरकार की आलोचना , कहा- कहीं न कहीं सरकार लड़खड़ा गई है अनुपम खेर ने कहा कि जीवन में छवि बनाने के अलावा भी महत्वपूर्ण चीजें है अभिनेता ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए

मुंबई : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है । स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं । ऐसे में अभी तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रशंसक के तौर पर देखे जाते रहे अभिनेता अनुपम खेर ने भी मौजूदा हालात को लेकर नाराजगी जताई है। अनुपम खेर ने देश के बिगड़ते हालातों पर चिंता जताते हुए सरकार की निंदा की है । 

अनुपम खेर ने कहा- सरकार लड़खड़ा गई है 

 एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में अभिनय अनुपम खेर ने कहा कि 'कहीं ना कहीं सरकार लड़खड़ा गई है और यह गलत है कि दूसरी पॉलिटिकल पार्टियां इस बात का गलत फायदा उठा रही है।  इस समय यह समझना बेहद जरूरी है कि जीवन में छवि बनाने के अलावा भी  महत्वपूर्ण चीजें हैं ।' 

जब अनुपम खेर से पूछा गया कि सरकार को इस समय अपने सभी छवि सुधारने के बजाय राहत उपलब्ध कराने पर जोर देना चाहिए और कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के लोगों को हॉस्पिटल में बेड के लिए रोता देख और शवों को नदी में बहता देख, आपको  कैसा महसूस हुआ ? इस पर अनुपम खेर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस केस में आलोचना करना जायज है और सरकार को बाकी चीजों से उठकर जनता के लिए काम करने की जरूरत है और कोई संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी चीजों से प्रभावित नहीं होगा लेकिन इन बातों का दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि 'एक नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए । '

हाल ही में अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर के निधन को लेकर अफवाह उड़ने लगी थी । सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे । ऐसे में अनुपम खेर ने  पोस्ट शेयर कर इन खबरों को अफवाह बताया था

उन्होंने लिखा था कि 'किरण को लेकर कुछ अफवाहें उड़ रही है झूठ है किरण बिल्कुल ठीक है ।' अनुपम खेर भी इस महामारी के समय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । वह 'Heal India' इनिशिएटिव के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । 

Web Title: actor anupam kher criticise central government says there is much more to life than image buliding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे